मसौढ़ी: बिहार के मसौढ़ी में पुलिस बल पर हमला(Police team attacked in Masaudhi) हुआ है. धनरूआ थाना के बडीहा गांव में शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची धनरूआ पुलिस के ऊपर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इस घटना में तीन पुलिस कर्मी चोटिल हो गए और पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. इन सब के बावजूद पुलिस ने खदेड़ कर दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें-मसौढ़ी में छापेमारी करने गई पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग, सभी अपराधी गिरफ्तार
तीन पुलिसकर्मी हुए चोटिल:बुधवार की देर शाम शराब के विरुद्ध छापेमारी करने गई धनरूआ पुलिस के उपर ग्रामीणों ने ईट-पत्थर से हमला किया. इस दौरान ग्रामीणों के चलाए गए ईंट-पत्थर से तीन पुलिस कर्मी चोटिल हो गएं. वहीं पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. इस बाबत थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि उत्पाद विभाग पटना कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आलोक में बुधवार की देर शाम धनरूआ पुलिस बडीहा गांव में शराब होने की सूचना का सत्यापन करने गयी थी. उन्होने बताया कि पुलिस अपनी कारवाई शुरू करने ही वाली थी कि इसी बीच दर्जनों ग्रामीण अचानक पुलिस के उपर ईट-पत्थर से हमला करने लगे.