बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में शराब माफिया के खिलाफ रेड मारने गई पुलिस टीम पर हमला, 3 जवान जख्मी - Police team attacked in Masaudhi

मसौढ़ी में शराब की छापेमारी (Liquor raid in Masaurhi) करने गई पुलिस बल पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया है. घटना में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और तीन जवान भी बुरी तरह से घायल हो गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मसौढ़ी में पुलिस बल पर हमला
मसौढ़ी में पुलिस बल पर हमला

By

Published : Nov 10, 2022, 11:19 AM IST

मसौढ़ी: बिहार के मसौढ़ी में पुलिस बल पर हमला(Police team attacked in Masaudhi) हुआ है. धनरूआ थाना के बडीहा गांव में शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची धनरूआ पुलिस के ऊपर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इस घटना में तीन पुलिस कर्मी चोटिल हो गए और पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. इन सब के बावजूद पुलिस ने खदेड़ कर दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें-मसौढ़ी में छापेमारी करने गई पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग, सभी अपराधी गिरफ्तार




तीन पुलिसकर्मी हुए चोटिल:बुधवार की देर शाम शराब के विरुद्ध छापेमारी करने गई धनरूआ पुलिस के उपर ग्रामीणों ने ईट-पत्थर से हमला किया. इस दौरान ग्रामीणों के चलाए गए ईंट-पत्थर से तीन पुलिस कर्मी चोटिल हो गएं. वहीं पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. इस बाबत थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि उत्पाद विभाग पटना कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आलोक में बुधवार की देर शाम धनरूआ पुलिस बडीहा गांव में शराब होने की सूचना का सत्यापन करने गयी थी. उन्होने बताया कि पुलिस अपनी कारवाई शुरू करने ही वाली थी कि इसी बीच दर्जनों ग्रामीण अचानक पुलिस के उपर ईट-पत्थर से हमला करने लगे.

उत्पाद विभाग पटना कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आलोक में बुधवार की देर शाम धनरूआ पुलिस बडीहा गांव में शराब होने की सूचना का सत्यापन करने गयी थी. पुलिस अभी अपनी कारवाई शुरू करने ही वाली थी कि इसी बीच दर्जनों ग्रामीण अचानक पुलिस के उपर ईट पत्थर लेकर टूट पड़ी और हमला कर दिया.-दीनानाथ सिंह, थानाध्यक्ष

पेड़ और मकान के पीछे छुपी पुलिस: पुलिस किसी तरह बच बचाकर पेड़ और मकान के दीवार का सहारा लेकर छुप गई. इस बीच हमला कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. इधर पुलिस के उपर हमले की सूचना मिलते ही थाना से एक दूसरी गाड़ी वहां पहुंची. हमला करने वाले दो ग्रामीणों बोद्धु मांझी और बलवीर चौधरी को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि पुलिस ने पांच ग्रामीणों को पकड़ लिया था लेकिन तीन ग्रामीण किसी प्रकार पुलिस के चंगुल से भाग निकले. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस खुद के बयान पर ग्रामीणों को चिन्हित करते हुये मामला दर्ज कर रही है.

पढ़ें-मसौढ़ी में होली की धूम, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने की शांतिपूर्वक होली मनाने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details