बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन, कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन मामले में पुलिस कर रही सख्त कार्रवाई - Police strict about lockdown in Bihar

बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लागू है. वहीं, बिहार पुलिस कोरोना गाइडलाइन और लॉकडाउन का पालन करवाने को लेकर सख्त है. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

Police taking strict action in Corona Guideline violation case in bihar
Police taking strict action in Corona Guideline violation case in bihar

By

Published : May 5, 2021, 10:06 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर राज्यभर में 15 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. वहीं, बिहार पुलिस कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है. 01 मई से 5 मई तक कुल 34 एफआईआर दर्ज कर 39 लोगों को गिरफ्तारकिया गया है.

ये भी पढ़ें-महिला ASI ने मास्क नहीं पहनने वालों से लगवाई उठक-बैठक, लोगों ने दी 'लेडी सिंघम' की उपाधि

इसके अलावा कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन मामले में 2310 वाहनों को जब्त किया गया है. उनसे 38,52,800 रुपये फाइनके रूप में वसूल किया गया है. वहीं, बुधवार को राजधानी पटना सहित राज्यभर में कुल 5 एफआईआर दर्ज कर 7 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जबकि 448 वाहनों को जब्त कर उनसे 7,97,200 रुपये फाइन के रूप में वसूला गया है.

राज्य भर में चलाया जा रहा मास्क चेकिंग अभियान
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना गाइडलाइन पालन को लेकर पुलिस मास्क चेकिंग अभियान चला रही है. इस अभियान के अंतर्गत 1 मई से 5 मई तक कुल 16,126 लोगों से मास्क नहीं पहनने के कारण 8,06,300 रुपये जुर्माना वसूला गया. सिर्फ बुधवार को 3274 लोगों से मास्क नहीं पहनने के कारण 1,63,700 रुपये वसूला गया.

गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई
बता दें कि बिहार पुलिस लॉ एंड आर्डर के साथ-साथ सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइंस और लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने में जुटी है. वहीं, कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details