बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पुनपुन नदी से खनन कर ले जा रहे अवैध बालू के साथ 3 ट्रैक्टर जब्त

नौबतपुर इलाके में पुनपुन नदी से अवैध बालू खनन कर ले जा रहे 3 ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है. मामला दर्ज कर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

patna
patna

By

Published : May 8, 2020, 7:02 PM IST

पटना: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देशभर में आगामी 17 मई तक लॉकडाउन लागू है. हर कोई इस लॉकडाउन के पालन में लगा हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ पटना से सटे नौबतपुर थानाक्षेत्र के पितवास गांव में लगातार अवैध बालू का खनन जारी है. इस क्रम में पुलिस ने अवैध बालू ले जा रहे 3 ट्रैक्टर को जब्त किया है.

जानकारी के मुताबिक बालू माफिया पुनपुन नदी में अवैध रूप से रोजाना सुबह से शाम तक स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से बालू उठाव का कार्य कर रहे हैं. वे इस बालू को आसपास के गांव में धड़ल्ले से बिक्री कर रहे हैं. जबकि सरकार ने नदी से बालू की निकासी पर अगले आदेश तक पूरी तरह से रोक लगा दी है. इसके बावजूद बालू माफिया नियम-कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.

नौबतपुर थाना

गुप्त सूचना के आधार पर हुई जब्ती
दरअसल, पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी कि नौबतपुर में खनन विभाग और स्थानीय पुलिस बिना चालान के बालू ले जा रहे हैं. इस पर पुलिस ने कार्रवाई की और 3 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. खनन विभाग ने नौबतपुर थाना इलाके के पितवास गांव के पास पुनपुन नदी से बालू ले जा रहे 3 ट्रैक्टर को रोका. जब उनसे बालू का चालान दिखाने को कहा गया तो ड्राइवर ने चालान दिखाने में असमर्थता जाहिर की. जिसके बाद पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर थाने में ले आई. जबकि तीनों ट्रैक्टर का चालक भागने में सफल रहा.

मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी
इस संबंध मे पटना जिला खनन विभाग अधिकारी राजेश कुशवाह ने बताया कि नौबतपुर क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना मिली थी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस और खनन विभाग के संयुक्त कार्रवाई की गई. जिसमें 3 ट्रैक्टर को जब्त किया गया. जिस पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details