पटना:बिहार की राजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र (Bihta police station) से पुलिस ने अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद (police recovered Liquor in bihta) की है. बाजार में इसकी कीमत 50 से 60 लाख बताई जा रही है. मौके से पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर और खलासी को भी गिरफ्तार किया. ड्राइवर और खलासी की पहचान हरियाणा जिला के सोनीपत के उदेशीपुर गांव निवासी जितेंद्र एवं कमलचित सिंह के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर शराब तस्कर का पता लगाने में जुटी है.
ये भी पढ़ें-LIVE VIDEO: बेतिया बाजार में सादे लिबास में तैनात पुलिस ने 2 शराब तस्करों को यूं दबोचा
बाथरूम में लगने वाले सामान के साथ लाई गई शराबःबिहार में पिछले कई सालों से शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद यहां शराब की तस्करी लगातार हो रही है. शराब माफिया नए नए तरीके से बिहार में शराब पहुंचाने में लगे हैं. इस बार तस्करों ने बाथरूम में लगने वाले सामान की आड़ में अंग्रेजी शराब बिहार पहुंचाई. हालांकि की बिहटा पुलिस इसे बरामद करने में कामयाब हो गई. बिहटा पुलिस ने मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के क्रम में बिहटा थाना क्षेत्र के परेव-कोइलवर पुल के पास एक ट्रक शराब बरामद की है.
ये भी पढ़ें-पटना में अब शराब पीने वालों की खैर नहीं, मद्य निषेध विभाग ने पटना ट्रैफिक पुलिस को दिए ब्रेथ एनालाइजर मशीन