बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, ट्रैक्टर के तहखाने में छुपाकर हो रही थी सप्लाई - आरोपी गिरफ्तार

लॉकडाउन में भी शराब तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. लॉकडाउन में पुलिस ने अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है. मिट्टी काटने वाले ट्रैक्टर के तहखाने में छुपाकर शराब की सप्लाई हो रही थी.

भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद
भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद

By

Published : May 11, 2021, 10:54 AM IST

पटना:बिहार में कई सालों से पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है. दूसरी ओर राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लागू किया है. इसके बावजूद अवैध शराब का कारोबार जारी है. एक बार फिर पटना पुलिस को अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है.

पटना जिले के नौबतपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नौबतपुर से बिक्रम जाने वाली सड़क एनएच 139 पर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के समीप से शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. 134 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद करने साथ ही पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-पटनाः देसी और विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

ट्रॉली मशीन के तहखाने से शराब बरामद
मिली जानकारी के अनुसार नौबतपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रैक्टर के साथ मिट्टी काटने वाली ट्रॉली मशीन में गोदाम बना कर शराब की तस्करी की जा रही है. इसके बाद पुलिस ने दरियापुर गांव के पास मुख्य सड़क से गुजर रहे ट्रैक्टर को रोका. जब पुलिस ने ट्रैक्टर में लगे मिट्टी काटने वाला मशीन की तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी शराब के कार्टन दिखे. उसके बाद मौके से नौबतपुर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया.

फिलहाल गिरफ्तार चालक पिंटू राम से पूछताछ की जा रही है. मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी पिंटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार चालक मोतिहारी जिले का रहने वाला है.

भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद

ये भी पढ़ें-मधेपुरा : उत्पाद विभाग की छापेमारी, 818 लीटर विदेशी शराब जब्त

चालक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
नौबतपुर थाना के एसआई रामाश्रय यादव ने बताया कि थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि मिट्टी काटने वाले ट्रैक्टर की मशीन में छुपा कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लाई जा रही है. इसके बाद पुलिस ने टीम गठित करते हुए दरियापुर गांव के पास वाहन जांच अभियान के तहत ट्रैक्टर को पकड़ा और उसकी तलाशी ली.

तलाशी लेने के बाद मिट्टी काटने वाली मशीन के तहखाने में छुपा कर रखे गये 134 कार्टन में तकरीबन 1100 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद कर लियाा. साथ ही ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details