पटना: राजधानी के जक्कनपुर थाना क्षेत्र की राम नगरी इलाके से एक बाइक पर सवार दो लोगों को देर रात पुलिस ने बड़ी रकम के साथ धर दबोचा. पुलिस ने इनके पास से एक बैग बरामद किया. इस बैग से 65 लाख 94 हजार 200 रुपये बरामद किए गए हैं.
पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि देर रात चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों के पास से इतनी बड़ी रकम बरामद की गई है. प्रथम दृष्टया पूरी राशि ब्लैक मनी मालूम होती है. आगे की कार्रवाई में खुलासा किया जाएगा. युवकों से लगातार पूछताछ की जा रही है. ये क्षेत्रिय युवक हैं.
कैश की गिनती करते पुलिसकर्मी नहीं मिला सटीक फीडबैक-एसपी
सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए लोगों से गहनता से पूछताछ की गई है. बरामद रुपयों के बारे में युवकों ने संतोषजनक फीडबैक नहीं दिया है.आईटी विभाग को भी इन रुपयों के बारे में सूचना दी जा चुकी है.
ब्लैक मनी को करते थे व्हाइट- एसपी
सिटी एसपी ने बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों युवक कुरियर का काम किया करते थे. यह अन्य लोगों का ब्लैक मनी लेकर रक्सौल खपाने की फिराक में लगे हुए थे. फिलहाल, हिरासत में लिए गए दोनों युवकों से पूछताछ जारी है.
कैश की गिनती करते पुलिसकर्मी