बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: 65 लाख 94 हजार 200 ब्लैक मनी के साथ दो गिरफ्तार, कैश गिनने में लगे घंटे चार - bihar news

पुलिस ने देर रात बाइक सवार दो युवकों के पास से  65 लाख 94 हजार 2 सौ रुपये कैश बरामद किया है. पुलिस को आशंका है कि दोनों युवक इस ब्लैक मनी को व्हाइट करने के लिए रक्सौल लेकर जा रहे थे.

police-recovered-65-lakhs-cash-in-patna

By

Published : Jul 30, 2019, 4:51 PM IST

पटना: राजधानी के जक्कनपुर थाना क्षेत्र की राम नगरी इलाके से एक बाइक पर सवार दो लोगों को देर रात पुलिस ने बड़ी रकम के साथ धर दबोचा. पुलिस ने इनके पास से एक बैग बरामद किया. इस बैग से 65 लाख 94 हजार 200 रुपये बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि देर रात चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों के पास से इतनी बड़ी रकम बरामद की गई है. प्रथम दृष्टया पूरी राशि ब्लैक मनी मालूम होती है. आगे की कार्रवाई में खुलासा किया जाएगा. युवकों से लगातार पूछताछ की जा रही है. ये क्षेत्रिय युवक हैं.

कैश की गिनती करते पुलिसकर्मी

नहीं मिला सटीक फीडबैक-एसपी
सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए लोगों से गहनता से पूछताछ की गई है. बरामद रुपयों के बारे में युवकों ने संतोषजनक फीडबैक नहीं दिया है.आईटी विभाग को भी इन रुपयों के बारे में सूचना दी जा चुकी है.

जानकारी देते सिटी एसपी

ब्लैक मनी को करते थे व्हाइट- एसपी
सिटी एसपी ने बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों युवक कुरियर का काम किया करते थे. यह अन्य लोगों का ब्लैक मनी लेकर रक्सौल खपाने की फिराक में लगे हुए थे. फिलहाल, हिरासत में लिए गए दोनों युवकों से पूछताछ जारी है.

कैश की गिनती करते पुलिसकर्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details