पटना: कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर देश में लॉकडाउन है. इसका उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस जमकर सख्ती भी बरत रही है. इसको लेकर पुलिस सड़कों पर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. इस दौरान बिहटा में पुलिस ने बेवजह लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को उठक-बैठक कराया. साथ ही उनकी गाड़ी को भी जब्त किया.
बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर पुलिस सख्त, बीच सड़क पर कराया उठक बैठक - पालीगंज पुलिस
बिहटा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त रुख अपना रही है. पुलिस ने बेवजह सड़कों पर घूमने वालों को पकड़कर उठक बैठक कराया.
लॉकडाउन में जो जरूरी काम से बाहर निकले थे. पुलिस ने उन्हें मास्क और हेलमेट लगाने की सलाह दी. साथ ही चालान काटने की धमकी दी. इस दौरान पुलिस ने बगैर हेलमेट और मास्क के जा रहे बाइक सवार को रोकर उसकी जांच की. साथ ही बेवजह बाहर घूमने पाए जाने के बाद उसे उठक बैठक कराया. साथ ही अन्य दो और लोगों को पुलिस ने इसी आधार पर सजा दी. पुलिस के इस सजा को देखते हुए आसपास के लोगों ने भी तारीफ की.
बेवजह घूमने वालों के वाहन हुए जब्त
बिहटा थाना के एसआई कुंदन कुमार पांडे ने बताया कि लॉकडाउन को लेकर वरीय अधिकारियों के आदेश पर लगातार सख्त वाहन जांच की जा रही है. जो लोग बेवजह बिना काम के रोड पर मटरगश्ती कर रहे हैं, उन्हें सजा भी दी जा रही है. साथ ही उनका वाहन भी जब्त किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो लोग बिना मास्क के पाए गए, उन्हें समझा कर वापस घर भेजा जा रहा है.