पटना/हरिद्वारः गंगा को निर्मलता और अविरलता करने के लिए मातृ सदन में अनशन कर रही साध्वी पद्मावती को प्रशासन ने उठाकर हॉस्पिटल में भर्ती किया, प्रशासन ने देर रात यह कार्रवाई की. पिछले 47 दिनों से साध्वी पद्मावती अनशन कर बैठी थी. बताया जा रहा है कि पुलिस ने यह कार्रवाई सीएमओ की ओर से जारी साध्वी के स्वास्थ्य बुलेटिन के आधार पर की है. लगातार 47 दिनों से अनशन के कारण साध्वी पद्मावती का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा था.
स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में साध्वी
बता दें कि प्रशासन की टीम साध्वी पद्मावती से अनशन खत्म करने की अपील कर रही थी, मगर साध्वी पद्मावती द्वारा अनशन न त्यागने के बाद जिला प्रशासन ने जबरन साध्वी पद्मावती को अनशन से उठाया. कुछ दिनों पूर्व बिहार के सीएम नितीश कुमार ने जल संसाधन मंत्री संजय झा और सांसद कौशलेंद्र कुमार को हरिद्वार भेजा था. साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश लेकर यूपी के अधिकारी भी हरिद्वार पहुंचे थे, लेकिन साध्वी ने अनशन खत्म करने से इंकार कर दिया था. स्वास्थ्य विभाग की टीम साध्वी पद्मावती के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए थी.