पटनाःअनुसंधान की गुणवत्ता को बढ़ाने और बेहतर करने को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी में क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला खोला गया है. ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षु दारोगा और डीएसपी को राजगीर ट्रेनिंग सेंटर में ही अनुसंधान से जुड़े एफएसएल की जानकारियां दी जाएगी. ताकि उन्हें अनुसंधान करने में किसी भी मुश्किल का सामना नहीं करना पड़े.
पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान विधि विज्ञान प्रयोगशाला में आसपास के जिलों में हुए घटित वारदात की भी जांच की जाएगी. पुलिस अकादमी स्थित क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला का काम सिर्फ ट्रेनिंग देना नहीं होगा. बल्कि नालंदा, नवादा, शेखपुरा और लखीसराय जिले में होने वाली घटनाओं से जुड़े जांच और जरूरत पड़ने पर स्थल निरीक्षण भी इस लैब के वैज्ञानिक द्वारा किया जाएगा.
बिहार में बनाए गए हैं 3 क्षेत्रीय लैब
पुलिस मुख्यालय का मानना है कि राजगीर पुलिस एकेडमी में बने विधि विज्ञान प्रयोगशाला खुलने से पटना और भागलपुर स्थित लैब पर बोझ कम होगा. एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय मे मुख्य फॉरेंसिक लैब के अलावा मुजफ्फरपुर, भागलपुर में दो क्षेत्रीय लैब पहले से कार्यरत हैं और अब क्षेत्रीय लैब की संख्या 3 हो गई है. जल्द ही एकेडमी से प्रयोगशाला के तरह पूरी तरह से काम करने लगेगा.