बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में हाईवा ने पुलिस जीप को रौंदा, तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर मौत, 2 घायल - etv news in hindi

पटना सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी हैं. दो पुलिसवाले घायल भी हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि हाईवा ने पुलिस जिप्सी को रौंद दिया है. पढ़ें पूरी खबर

etv  bharat
पटना में सड़क हादसा

By

Published : Jan 4, 2022, 8:18 AM IST

Updated : Jan 4, 2022, 2:10 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना के गर्दानीबाग थाना क्षेत्र में मंगलवार को तड़के एक भीषण सड़क हादसे में 3 पुलिसकर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत (Three Policemen Died in Patna Road Accident) हो गई, जबकि इस घटना में 2 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए है. घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मामला दानापुर में बेउर मोड़ (Road Accident In Beur Turn) के पास का बताया जा रहा है. पांच पुलिसकर्मी जिप्सी पर सवार होकर पेट्रोलिंग करने निकले थे, इसी दौरान एक अनियंत्रित हाईवा ने जिप्सी को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में जिप्सी में सवार कुल 5 पुलिसकर्मियों में से 3 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायलों में सियाचरण होमगार्ड के जवान श्रीकांत सिंह शामिल हैं.

देखें वीडियो.

इसे भी पढ़ें:पटना में अटल पथ पर नहीं रुक रहे हादसे, हाथ पर हाथ धरे बैठा है ट्रैफिक विभाग

दुर्घटना के दौरान हाईवा से रगड़ खाकर जिप्सी में आग भी लग गई थी. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही गर्दनीबाग थाने की पुलिस ( Gardanibagh Police Station ) ने इस पूरे मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी. घटनास्थल पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने धूं-धूं कर जल रहे जिप्सी में फंसे जवानों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. घटना में तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गयी. जिनकी पहचान होमगार्ड पोखराज साव, प्रभु साव और ड्राईवर राजेश कुमार के रूप में की गयी है. काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने जीप में लगी आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें:पटना में अनियंत्रित ट्रक ने एक साथ कई लोगों को रौंदा, घटनास्थल पर एक की मौत

'सुबह लगभग 5 बजे महिंद्रा शो रूम गर्दनीबाग थाना की गश्ती गाड़ी बेउर मोड़ के जस्ट आगे लगी हुयी थी. इसी दौरान एक ओवर स्पीड से आ रहा हाईवा गश्ती जीप के ऊपर पलट गया. घायलों में एक सब इंसपेक्टर भी शामिल हैं जबकि तीन लोगों की मौत हो गयी है.'-प्रांजल त्रिपाठी, प्रशिक्षु डीएसपी, बेउर थाना

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों को पहचान प्रभु साव, पुखराज साव और राजेश कुमार के रूप में की गई है. घायल पुलिसकर्मियों को स्थानीय एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जिसमे एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है. वहीं इस घटना में मारे गए पुलिसकर्मियों के शव को पटना के पीएमसीएच ले जाया गया है. जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. हादसे के बाद हाईवा चालक फरार हो गया है. पुलिस हाईवा चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 4, 2022, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details