पटना:आईबी की सूचना के बाद गृह सचिव अमीर सुभानी के साथ डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे और एसएसपी गरिमा मलिक पटना बेऊर जेल पहुंचे. उन्होंने तकरीबन 1 घंटे तक बेउर जेल के अंदर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए.
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल के अंदर और बाहरी परिसर में सुरक्षा कड़ी करने का दिशा निर्देश भी दिया. लेकिन, इसके बाद बाहर निकलते समय सभी अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बना ली. किसी ने कोई जवाब नहीं दिया.
इंटेलिजेंस इनपुट के बाद हरकत में आया विभाग
मालूम हो कि पटना केंद्रीय कारा बेउर में बंद नक्सलियों के भगाने की सूचना आईबी को मिली थी. सूचना मिलते ही आईबी ने इसकी जानकारी पटना पुलिस के आला अधिकारियों को दी. इंटेलिजेंस इनपुट मिलते ही रातो-रात केंद्रीय कारा बेउर की सुरक्षा बढ़ा दी गई. इसी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने गृह सचिव सहित जिलाधिकारी और एसएसपी पटना बेउर जेल पहुंचे थे.