पटना:राजधानी में छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद पटना विश्वविद्यालय के छात्रों ने कारगिल चौक पर जमकर हंगामा किया. सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने आगजनी और नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस ने छात्र-छात्राओं पर लाठियां चटकाई.
दरअसल, प्रदर्शन के दौरान छात्र काफी उग्र हो गए थे. उन्होंने कारगिल चौक जामकर यातायात को पूरी तरह से बाधित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने बल का प्रयोग कर मामला शांत कराने की कोशिश की. पुलिस ने स्टूडेंटस पर लाठीचार्ज के साथ-साथ वाटर कैनन का भी प्रयोग किया.
'नहीं मानें छात्र तो चलानी पड़ी लाठियां'
पुलिस के मुताबिक उन्होंने छात्रों का काफी समझाने का प्रयास किया. जाम में एंबुलेंस और स्कूल बसें फंसी हुई थी इसलिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा. वहीं, प्रदर्शक कर रही छात्रा ने कहा कि जिस पुलिस-प्रशासन को इस समय उनका समर्थन करना चाहिए, वह उनके खिलाफ खड़ी हो गई है. जब तक पीड़िता को इंसाफ नहीं मिल जाता वह शांत नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें: पटना दुष्कर्म मामले पर बोलीं दिलमणि मिश्रा- इतनी कड़ी सजा मिले कि समाज के लिए बन जाए मिसाल
क्या है मामला?
बता दें कि राजधानी पटना में एक छात्रा के साथ चार लड़कों ने मिलकर बीते 9 दिसंबर को सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले की जानकारी होते ही पीड़िता के पिता ने महिला थाने में एफआईआर दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. इसके अलावे एक आरोपी ने सरेंडर किया. अन्य दो आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.