बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Masaurhi News: मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने रुकवाया सड़क निर्माण कार्य, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - भारतमाला परियोजना

मसौढ़ी के धनरुआ में किसान सड़क निर्माण कार्य में अपनी जमीन की उचित मुआवजा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं मंगलवार को किसानों से निर्माण कार्य को रुकवा दिया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों पर लाठीचार्ज कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया. इस मामले को लेकर मसौढ़ी विधायक ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. पढे़ं पूरी खबर.

मसौढ़ी में किसानों पर लाठीचार्ज
मसौढ़ी में किसानों पर लाठीचार्ज

By

Published : May 16, 2023, 10:23 PM IST

धनरुआ में किसानों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पटना (मसौढ़ी):राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के धनरुआ से होकर भारतमाला परियोजना (Bharatmala Project) के तहत सड़क निकल रहा है. यहां के लोग जमीन का उचित मुआवजा की मांग कर रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को धनरूआ थाना क्षेत्र के मानीक बीघा गांव के किसान उचित मुआवजा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. ऐसे में पुलिस की टीम दल बल के साथ पहुंची और किसानों पर लाठीचार्ज (Police lathicharge farmers) का जबरन वहां से खींचकर सभी को हटा दिया.

ये भी पढ़ें- Patna News: भारतमाला सड़क कोरिडोर के निर्माण में विरोध प्रदर्शन, मुआवजा की मांग को लेकर किसानों ने कराया काम बंद

किसानों पर पुलिस ने बरसाई लाठी: मसौढ़ी विधायक रेखा देवी ने किसानों पर हुए बर्बरता पूर्वक रवैया पड़ कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि पुलिस अंग्रेज जैसा व्यवहार कर रही है. किसान उचित मुआवजा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो पहले उनकी मांगों पर विचार करनी चाहिए. ना कि जबरन उन्हें खींचकर हटाकर उन्हें लाठियों से पीट-पीट कर भगा दिया. जबरन सड़क बना रहे हैं. यह कौन सा तरीका है? विधायक ने कहा कि भारतमाला सड़क कॉरिडोर के तहत बन रहे सड़क में कई किसानों की जमीन जा रही है. तो क्या उस जमीनों का मुआवजा नहीं मिलेगा. मुआवजा के बदले लाठी मिल रही है. यह केंद्र सरकार की रवैया बहुत ही गलत है.

किसान कर रहे उचित मुआवजा की मांग: दरअसल, औरंगाबाद के आमस से दरभंगा तक बन रहे भारत माला सड़क कॉरिडोर में धनरूआ के किसानों की जमीन भूमि अधिग्रहण की जा रही है. लेकिन अभी तक उन सभी किसानों के बीच उचित मुआवजा नहीं मिला है. जिससे किसान नाराज हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में प्रशासन पूरी तरह से किसानों पर दबिश करते हुए जबरन काम चालू करवाना चाह रही है. लेकिन किसानों का विरोध प्रदर्शन होते देख पुलिस मौके पर पहुंची और महिला, पुरुष बच्चे सबके ऊपर लाठी चटकाते हुए उन्हें खदेड़कर भगा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details