पटना:कोरोना काल में वापस आए प्रवासी मजदूरों को लेकर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था अमित कुमार ने पत्र जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर बिहार में कानून व्यवस्था के लिए खतरा हो सकते हैं.
दरअसल, राज्य सरकार का मानना है कि प्रवासी मजदूरों की भारी संख्या बिहार में कानून व्यवस्था के लिए संकट पैदा कर सकती है. पुलिस मुख्यालय ने इसके लिए अलर्ट जारी कर सभी जिलों को सतर्क रहने को कहा है.
29 मई को जारी किया गया था पत्र
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमित कुमार की तरफ से 29 मई को जारी की गई जिस आदेश पत्र पर बिहार की सियासी गरमाई हुई है, उस आदेश पत्र को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमित कुमार ने 4 जून को यह कहते हुए वापस ले लिया कि यह आदेश पत्र भूल वस जारी हो गई थी.
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी पत्र एडीजी पुलिस मुख्यालय ने दी सफाई
इधर, इस मामले को लेकर शुक्रवार एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बयान दिया है कि अब चुकी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमित कुमार ने अपने पहले के आदेश पत्र को वापस ले लिया है तब इसपर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं होनी चाहिए.
एडीजी जितेंद्र कुमार का बयान प्रवासी मजदूर को लेकर सरकार की सोच
पुलिस मुख्यालय की तरफ से जो आदेश जारी किया गया उसके अनुसार सरकार की सोच प्रवासी मजदूरों को लेकर पुलिस मुख्यालय में स्पष्ट तौर पर दिख रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां एक तरफ प्रवासी मजदूरों की चिंता कर रहे हैं, वहीं, दूसरी तरफ प्रवासी मजदूरों की वापसी से बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ेगा ऐसा लेटर भी जारी किया जा रहा है.