पटना: बिहार में संभावित जुलूस और प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है. राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दरअसल आज मस्जिदों में नमाज के बाद निकलने वाले जुलूस और अग्निपथ योजना (Agneepath Recruitment Scheme) के खिलाफ होने वाले संभावित प्रदर्शन को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ( Police Headquarters On Agneepath Protest) के द्वारा राजधानी पटना समेत पूरे जिले और बिहार के अन्य जिलों में भी अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों और बलों की तैनाती की गई है. राजधानी पटना की बात करें तो मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारी के साथ ही पर्याप्त संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बल को तैनात किया गया है. साथ ही जरूरत पड़ने पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल की कंपनियों को भी बिहार बुलाने की बात कही गयी है.
विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग के निर्देश:बिहार पुलिस मुख्यालय व प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक सभी एसडीओ और एसडीपीओ को अपने अपने इलाके में भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने और जरूरत के अनुरूप संवेदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावे राजधानी पटना सहित पूरे बिहार के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने इलाकों में भ्रमणशील रहने को लेकर अलर्ट किया गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा राजधानी पटना सहित बिहार के कुछ संभावित जिले जहां पर उपद्रव हो सकता है वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ साथ बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के जवानों को भी तैनाती की गई है ताकि विधि व्यवस्था बनी रहे.
सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की तैनाती:बिहार पुलिस मुख्यालय ने किसी भी तरह के उपद्रव की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. किसी भी हाल में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने का निर्देश जारी किया गया है. इसके अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को अपने-अपने इलाकों में संवेदनशील चौक चौराहों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया था कि बिहार में पूरे क्षेत्र में विधि व्यवस्था कायम रहे. राजधानी पटना में कई स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस जवान की तैनाती की गई है. इसके अलावे मुक्त चौक चौराहों पर सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी की स्पेशल ब्रांच की तैनाती की गई है.
कई प्रदर्शनकारी गिरफ्तार: बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी लॉ एंड आर्डर संजय सिंह (ADG Law and Order Sanjay Singh) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि कल के जैसे ही बिहार के कई जिलों में आज भी अग्निपथ को लेकर उपद्रव हो रहा है. वीडियो फुटेज के आधार पर लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. उन्होंने बताया कि अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें सवा 100 लोगों की गिरफ्तारी अब तक हुई है.
"अभ्यर्थियों के साथ-साथ कुछ शरारती तत्व भी भीड़ का फायदा उठाकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. किसी भी हालत में उनको बख्शा नहीं जाएगा. छात्रों से अपील है कि अपनी मांगों को शांतिपूर्वक आवेदन के माध्यम से पुलिस मुख्यालय को अवगत कराएं ताकि उनकी मांगों को केंद्र सरकार तक पहुंचाया जा सके. आज नए जिलों में हंगामा चल रहा है. जरूरत पड़ी तो केंद्रीय अर्धसैनिक बल की कंपनियों को भी बिहार बुलाया जाएगा."- संजय सिंह,एडीजी लॉ एंड आर्डर