बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुहासे के कारण पुलिसकर्मी हो रहे दुर्घटना के शिकार, मुख्यालय ने जारी किए ये निर्देश - बिहार में कोहरा

बिहार में कुहासे के कारण पुलिसकर्मी (Road Accident Of Policemen In Bihar) सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. इस पर पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लेते हुए कई दिशा निर्देश जारी किए हैं. ऐसी घटनाओं को होने से रोका जा सके और पुलिसकर्मी बेफिक्र होकर अपनी ड्यूटी कर सके इसके लिए कुछ खास नियम बनाए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

raw
raw

By

Published : Jan 7, 2022, 7:53 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 9:11 AM IST

पटना:बिहार में ठंड (Fog In Bihar) और कोहरे के कारण सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम होती है. कुहासे के कारण सड़क हादसों में इजाफा हुआ है. वहीं पुलिसकर्मी भी इसका शिकार हो रहे हैं. ऐसे में पुलिस मुख्यालय (Police Headquarter Instructions On Road Accident ) ने निर्देश जारी किया है.

यह भी पढ़ें- पटना में हाईवा ने पुलिस जीप को रौंदा, तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर मौत, 2 घायल

कुहासे की वजह से सड़क दुर्घटनाओं की खबरें लगातार सामने आती है. कई पुलिसकर्मी भी घायल हो रहे हैं. उनकी सुरक्षा के मद्देनजर कई तरह के निर्णय लिए गए हैं. पुलिस मुख्यालय ने पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. सड़क पर कर्तव्य के क्रम में विशेषकर कुहासा रहने पर पुलिस पदाधिकारी, पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने को कहा गया है. पुलिस मुख्यालय ने निर्णय लिया है कि, सभी पुलिस वाहनों में फॉग लाइट, सर्च लाइट लगाया जाएगा. रात्रि गश्ती के क्रम में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी के लिए फ्लोरेंस जैकेट की खरीदारी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:पटना में अटल पथ पर नहीं रुक रहे हादसे, हाथ पर हाथ धरे बैठा है ट्रैफिक विभाग

बिहार में कर्तव्य निभाने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो रहे पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय ने बड़ा निर्णय लिया है. बिहार में बीते दिनों देखा गया कि, ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी विभिन्न कारणों से सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे थे. ऐसे मामलों में पुलिसकर्मियों के शहीद अथवा जख्मी होने को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है.

ये भी पढ़ें:पटना में अनियंत्रित ट्रक ने एक साथ कई लोगों को रौंदा, घटनास्थल पर एक की मौत

पुलिस मुख्यालय ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कई तरह के सावधानियों के दृष्टिकोण से कई निर्णय लिया गया है. सभी गश्ती वाहनों में फ्रंट और रियर भाग पर रेडियम टेप लगाया जाएगा. पुलिस वाहनों में इंडिकेटर लाइट और पार्किंग लाइट का होना सुनिश्चित किया जाएगा. सभी पुलिस वाहनों के चालकों की आंखों की नियमित जांच का निर्देश दिया गया है. प्रत्येक वाहन में फर्स्ट एड बॉक्स निश्चित रूप से हो इसका आदेश पुलिस मुख्यालय ने दिया है. पुलिस वाहनों में आवश्यकता अनुसार विंड स्क्रीन पर लोहे की जाली लगाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 8, 2022, 9:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details