बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने की फायरिंग

मसौढ़ी में दुष्कर्म और हत्या मामले में प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में पुलिस सही से जांच नहीं कर रही है. वहीं, पुलिस की कार्रवाई से नाराज लोग CBI जांच की मांग कर रहे हैं.

By

Published : Oct 14, 2019, 2:53 PM IST

Updated : Oct 15, 2019, 2:59 PM IST

प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग

पटनाः मसौढ़ी में दुष्कर्म और हत्या के मामले में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर रोड़े बाजी की. रोड़े बाजी के दौरान कई पुलिसकर्मियों को चोटें भी आईं. वहीं, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए कई राउंड फायरिंग की. फिलहाल पुलिस ने भीड़ पर नियंत्रण पा लिया है.

जांच में लापारवाही का आरोप
प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में सही से जांच नहीं कर रही है. विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि जब मामले में सामूहिक दुष्कर्म की बात साबित हो गई थी, तो फिर गिरफ्तार सभी आरोपियों में से पुलिस ने सिर्फ एक ही आरोपी को जेल क्यों भेजा है. बाकी सभी आरोपियों को क्यों बरी कर दिया गया. प्रदर्शन कर रहे लोग दुष्कर्म के सभी आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.

मसौढ़ी में दुष्कर्म और हत्या मामले में प्रदर्शन कर रहें लोग

क्या है मामला?
राजधानी से सटे मसौढ़ी में 9 अक्टूबर को एक लड़की की दुष्कर्म और हत्या के मामले में पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद रविवार को पुलिस ने 4 अपराधियों में से 3 अपराधियों को छोड़ दिया. पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोग CBI जांच की मांग कर रहे हैं.

प्रदर्शन कर रहें लोगों को खदेड़ती पुलिस
Last Updated : Oct 15, 2019, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details