बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में नशीली दवाओं के कारोबार का भंडाफोड़, नशे की दवाइयां और लाखों रुपयों के साथ एक गिरफ्तार - पटना लेटेस्ट न्यूज

पटना में नशे के कारोबार (Police Exposed Drug Business In Patna) का पुलिस ने खुलासा किया है. राजधानी पटना में नशीली सुई और दवाओं के अवैध कारोबार का पत्रकार नगर पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए नशीली सुई और नशीली दवाइयां बरामद की हैं. इसके साथ-साथ पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. और 4 लाख 29 हजार रुपए भी जब्त किया है.

पटना में नशे के कारोबार
पटना में नशे के कारोबार

By

Published : Nov 30, 2022, 8:20 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 9:04 PM IST

पटना:राजधानी पटना मेंनशीली सुई और दवाओं के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ (Drug Business In Patna) हुआ है. अवैध धंधे में शामिल एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नशीली सुई और नशीली दवाइयां भी बरामद हुई हैं. 4 लाख 29 हजार रुपए जब्त करने के साथ-साथ पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद हुआ है. पत्रकार नगर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. गिरफ्तार नशे का सौदागर लोगों से नशे के खेप का सौदा करने के लिए गोली, चोरी किए गए जेवरात लूटे हुए मोबाइल को गिरवी के तौर पर रखा करता था.

ये भी पढ़ें-अररिया में 4 नशीली दवा तस्कर गिरफ्तार, कार से 10 लाख रुपए भी बरामद

पटना में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ : जब नशा करने वाले लोग पुराने नशे के खेप की उधारी को चुका देते थे तो यह नशे का कारोबार ही उनके चोरी के जेवरात लूट के मोबाइल और अपराधियों द्वारा दिए गए गोली को उन्हें देने का काम किया करते थे.

एक अपराधी गिरफ्तार : दरअसल नशे की रात को पूरा करने के लिए युवा इस नशे के सौदागर के पास इन सामानों को गिरवी के तौर पर रखा करते थे. गिरफ्तार नशे के सौदागर के साथ में जुड़े हुए अन्य लोगों की तलाश में पुलिस कई इलाकों में देर रात कर छापेमारी कर रही है.

Last Updated : Nov 30, 2022, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details