पटना:राजधानी पटना मेंनशीली सुई और दवाओं के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ (Drug Business In Patna) हुआ है. अवैध धंधे में शामिल एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नशीली सुई और नशीली दवाइयां भी बरामद हुई हैं. 4 लाख 29 हजार रुपए जब्त करने के साथ-साथ पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद हुआ है. पत्रकार नगर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. गिरफ्तार नशे का सौदागर लोगों से नशे के खेप का सौदा करने के लिए गोली, चोरी किए गए जेवरात लूटे हुए मोबाइल को गिरवी के तौर पर रखा करता था.
ये भी पढ़ें-अररिया में 4 नशीली दवा तस्कर गिरफ्तार, कार से 10 लाख रुपए भी बरामद