बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोकामा के विशो भगत हत्याकांड का खुलासा, पैसे के लेनदेन में दामाद ने की थी ससुर की हत्या - विशो भगत हत्याकांड का खुलासा

मोकामा में हुए विशो भगत हत्याकांड का खुलासा (Police Disclosed Visho Bhagat Murder Case) करते हुए पुलिस ने उसके दामाद विजय चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है. पैसे के लेनदेन को लेकर दामाद ने ससुर की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

विशो भगत हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
विशो भगत हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : May 4, 2022, 10:55 AM IST

पटना(मोकामा):बिहार के मोकामा के मोर गांव में बीते 28 अप्रैल को विशो भगत नाम के एक व्यक्ति की हत्या (Visho Bhagat Murder Case In Mokama) कर दी गई थी. इस घटना के बाद मोकामा थाने की पुलिस ने जांच टीम बनाई और एक सप्ताह के भीतर हत्याकांड का खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में विशो भगत के दामाद विजय चौरसिया को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-कलेक्शन एजेंट हत्याकांड में दो बदमाश गिरफ्तार, कैश लूट के बाद बबलू की हुई थी हत्या

विशो भगत हत्याकांड का खुलासा:मोकामा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक विशो भगत अपनी बेटी की शादी बाढ़ के अटनाम के रहने वाले विजय चौरसिया से की थी. बाद दोनों का तलाक हो गया और दोनों ने अलग-अलग शादी कर ली लेकिन विशो भगत की पुत्री से विजय चौरसिया की एक बेटी है, जिसे वह अपने पास रखने के लिए वह लगातार मांग कर रहा था. वहीं ससुर और दामाद के बीच पैसों का भी लेनदेन हुआ था. इसी मामले में पैसा नहीं देने के कारण विजय चौरसिया कई दिनों से विशो भगत की हत्या की साजिश रच रहा था.

पैसे के लेनदेन को लेकर हत्या:28 अप्रैल को जब विशो भगत अपने दलान पर अकेले सो रहा था. इसी दौरान विजय चौरसिया ने ससुर विशो भगत की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी विजय चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details