बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पुलिस ने जब्त की गई सैकड़ों लीटर शराब को किया नष्ट - अनुमंडलाधिकारी सुमित कुमार

बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. ऐसे में पुलिस ने जब्त किए गए सैकड़ों लीटर शराब को नष्ट किया.

सैकड़ों लीटर शराब नष्ट
सैकड़ों लीटर शराब नष्ट

By

Published : Jun 26, 2020, 8:05 AM IST

पटना: बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत अथमलगोला थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने विभिन्न मामलों में जब्त किए गए सैकड़ों लीटर देसी और विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया है. इस मौके पर बाढ़ अनुमंडलाधिकारी सुमित कुमार, प्रखंड विकास अधिकारी, बाढ़, उत्पाद विभाग पटना के अधिकारी, अपर थानाध्यक्ष अथमलगोला राजेन्द्र कुमार मौजूद रहे.

शराब को किया गया नष्ट
बता दें कि प्रदेश में पूरी तरह से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बाबजूद भी शराब के कारोबार से जुड़े माफिया किसी न किसी जुगत से प्रदेश में इसकी तस्करी कर रहे हैं. हालांकि लगातार प्रशसन की सजगता से शराब माफियाओं पर नकेल कसने की कोशिश की जा रही है. ऐसी स्थिति में पुलिस की ओर से जब्त किए गए शराब को प्रशासनिक अधिकारियों की देख-रेख में नष्ट किया गया.

पूरा मामला

  • अथमलगोला थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
  • सैकड़ों लीटर देसी और विदेशी शराब को किया गया नष्ट
  • विभिन्न मामलों के अन्तर्गत शराब किए गए थे जब्त
  • अनुमंडलाधिकारी और प्रखंड विकास अधिकारी सहित कई पुलिसकर्मी रहे मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details