पटना:राजधानी पटना के जगनपुरा में ट्रक ड्राइवर का अपहरण (Driver Kidnapped for Money in Patna) करने के सभी आरोपियों को पुलिस ऑटो से जेल ले जा रही थी. इस दौरान एक आरोपी ने हथकड़ी निकालकर भागने की कोशिश की. जिसे पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पकड़ लिया (Police Caught Kidnapping Accused). पुलिस ने अपहरण की घटना में शामिल सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- भागलपुर बम ब्लास्ट के पीछे आतंकी साजिश! पुलिस मुख्यालय गंभीर.. तो रक्षा विशेषज्ञ ने दी ये सलाह
अपहरण मामले में जेल जाने के दौरान राजन कुमार शर्मा नाम का एक आरोपी अनीसाबाद मोड़ के पास ट्रैफिक जाम होने पर पुलिसकर्मियों को उल्टी आने की बात बतायी और हथकड़ी लगाए ऑटो से नीचे उतर गया. उल्टी का बहाना कर पुलिसकर्मियों को चकमा देकर हथकड़ी निकालकर भागने की कोशिश की. हालांकि पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया.