बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस को वाहन चोरों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता, सरगना मन्ना समेत 4 गिरफ्तार - विशेष टीम

पिछले कुछ महीनों से पटना की सड़कों पर लगी लक्जरी गाड़ियों की लूट की घटना काफी बढ़ गई थी. गाड़ियों की बढ़ती लूट ने पुलिस के नाक में दम कर दिया था. आखिरकार, पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन लूट गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है.

हथियार बरामद

By

Published : May 17, 2019, 11:40 PM IST

पटनाः पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों से अंतर्राज्यीय वाहन लूट गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने सरगना मन्ना सहित अन्य 5 अपराधियों को अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस को गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई चार लग्जरी गाड़ियों के अलावा हथियार भी बरामद हुए हैं.

पिछले कुछ महीनों से पटना की सड़कों पर लगी लक्जरी गाड़ियों के लूट की घटना काफी बढ़ गई थी. गाड़ियों की बढ़ती लूट ने पुलिस के नाक में दम कर दिया था. एसएसपी गरिमा मलिक ने इस बाबत बताया कि राजधानी पटना में लगातार हथियार के बल पर लग्जरी गाड़ियों की लूट कर रहे थे. लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं के मद्देनजर एसएसपी गरिमा मलिक ने एक विशेष टीम का गठन किया. यह टीम तकनीकी अनुसंधान के बाद बिहार के कई जिलों में छापेमारी कर रही थी. इसी बीच पटना के श्री कृष्णा पुरी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने फिर से एक स्कॉर्पियो लूट लिया.

पटना पुलिस

पूरे शहर में की गई नाकेबंदी

अपराधियों की ओर से इस लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद पटना पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी लगा दी. नाकेबंदी के दौरान 15-16 मई की रात में फुलवारी शरीफ रेलवे गुमटी के नजदीक एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को पुलिस की टीम ने रूकने का इशारा किया. पुलिस के इशारे के बाद गाड़ी की रफ्तार और तेज हो गयी. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस की टीम ने तेज गति से भाग रही स्विफ्ट डिजायर गाड़ी का पीछा कर उसे घेरकर धर दबोचा.

वाहन चोरों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता

भारी मात्रा में कारतूस बरामद

इस दौरान पुलिस को गाड़ी में दो व्यक्ति मिले, पुलिस ने इनके पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया. सख्ती से पूछताछ के दौरान इन अपराधियों ने खुलासा किया कि कई महीनों से पटना और उसके आसपास के इलाकों में वाहन लूट की जितनी भी घटनाएं घटित हुई हैं, उन सभी घटनाओं में यह गिरोह संलिप्त है. जिसके बाद फुलवारीशरीफ से गिरफ्तार दोनों अपराधियों की निशानदेही पर अलग-अलग थाना क्षेत्र से 3 अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details