पटना: जिला पुलिस को सोमवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक लूट गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. 6 जुलाई को मालसलामी थाना क्षेत्र के मारूफगंज मंडी में अपराधियों ने सरेआम एक दाल व्यवसायी को गोली मारकर 15 लाख रुपये लूट लिए थे. पुलिस ने घटना के सातवें दिन लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश कर लिया है. इसमें दो लूटेरों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं शेष के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
पटना पुलिस ने लूटेरे गैंग का किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार - दो अपराधी गिरफ्तार
मालसलामी थाना क्षेत्र के मारूफगंज मंडी में बीती 6 जुलाई को कुछ लुटेरों ने सरेआम दाल व्यवसायी से हथियार के बल पर 15 लाख रुपये की लूट लिए थे. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना के सांतवे दिन दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है.
दो लुटेरे गिरफ्तार
बता दें कि मालसलामी थाना क्षेत्र के मारूफगंज मंडी में बीते 6 जुलाई को कुछ लुटेरों ने सरेआम दाल व्यवसायी से हथियार के बल पर 15 लाख रुपये की लूट लिए थे. वहीं इस घटना में गोली लगने से व्यवसायी सोनू बुरी तरह घायल हो गया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जगह जगह छापेमारी शुरू कर दी. घटना के सातवें दिन पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों लुटेरों को नदी थाना क्षेत्र के सबलुपर इलाके से गिरफ्तार किया है. इनके पास से 2 लाख 72 हजार रुपये नकद और लूट में शामिल बाइक भी बरामद की गई है.
खंगाला जा रहा आपराधिक रिकार्ड
जानकारी के मुताबिक लूट की इस घटना में कुल पांच लोग शामिल थे. जिसमें दो की अभी 2 गिरफ्तारी हुई है. जबकि तीन अन्य लुटेरे अभी भी फरार हैं. पकड़े गए लुटेरों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है. वहीं फरार चल रहे अपराधियों के विरुद्ध छापामारी की जा रही है. बता दें कि इस लूट की घटना के बाद आक्रोशित व्यसायियों ने जानमाल की सुरक्षा और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अशोक राज पथ को जाम कर प्रदर्शन किया था.