पटना:राजधानी से सटे नौबतपुर में धनतेरस को लेकर नौबतपुर बाजार के हर चौक-चौराहों पर पुलिस की गश्त तेज कर दी गई है. नगर क्षेत्र के बिचली बाजार, निसरपुरा लॉक बाजार, पीपलावां बाजार सहित अन्य जगहों में भी पुलिस की छोटी-छोटी टुकड़ी को गश्त करते देखा गई. चौक पर जो पुलिस कर्मी की डयूटी लगी थी उसके साथ एक मजिस्टे्रट भी दिया गया था.
पटना: धनतेरस और दीपावली को लेकर पुलिस की गश्ती हुई तेज, चप्पे-चप्पे पर रख रहे नजर
राजधानी के नौबतपुर में धनतेरस और दिवाली को लेकर बाजारो में भीड़ को देख कर पुलिस की गस्ती बढ़ा दी गई है. नौबतपुर पुलिस की नजर राजधानी के हर चौक चौराहों पर है ताकि कोई अनहोनी न हो सके.
दिवाली को लेकर प्रशासन मुस्तैद
मजिस्ट्रेट अपने टीम के साथ दिन भर अपने चौक पर घूम-घूम कर गश्त करते हुए दिखे. पुलिस की मुस्तैदी के कारण बाजार में आम लोग काफी आराम से खरीदारी करते देखे गये. गश्ती के दौरान खुद नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक स्वयं काफी एक्टिव मोड में रहे और नौबतपुर मुख्य बाजार से होकर गुजरने वाले बाइक सवार की जांच भी करते रहे. दीपावली और धनतेरस की धूम को लेकर बाजारों में लोगों की खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ को लेकर प्रशासन ने पूरी तरह मुस्तैद है.
भारी वाहनों पर रोक
वहीं, इस संबंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि धनतेरस और दीपावली को लेकर बाजारों में भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. उन्होंने कहा कि कोई अनहोनी न हो इसके लिए लगातार पुलिस की टीम पूरे बाजार में गस्ती कर रही है. साथ ही वाहनों की भी सघन जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि बाजारों में भारी वाहनों को भी रोका गया है ताकि जाम की समस्या उत्पन्न न हो सके.