बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: वाहन चेकिंग के दौरान बीच सड़क पर युवक की बेरहमी से पिटाई - पटना में बीच सड़क पर युवक की पिटाई

नये साल के दौरान पुलिस अधिकारियों के आदेश के बाद पटना के तमाम चौक चौराहों पर खड़े पुलिसकर्मी सघन वाहन चेकिंग करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में वाहन चेकिंग के दौरान बीच सड़क पर एक युवक की पिटाई कर दी गई.

पटना
पटना

By

Published : Dec 31, 2020, 2:39 PM IST

पटना: नये साल की तैयारियों को लेकर पटना पुलिस सड़कों पर सतर्कता के साथ आसामाजिक तत्वों और शराब माफियाओं पर नजर रख रही है. पुलिस ऐसे लोगों की सघनता के साथ चैकिंग करती नजर आ रही है. चेकिंग करने के नाम पर कहीं ना कहीं पटना पुलिस अपनी दबंगई दिखाने से बाज नहीं आ रही है.

ताजा मामला पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र का है. जहां वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने एक बाइक सवार को बीच सड़क पर जमकर पिटा. पिटाई के कारण युवक का सिर फट गया.

देखें वीडियो

बीच सड़क पर युवक की पिटाई
नये साल के दौरान पुलिस अधिकारियों के आदेश के बाद पटना के तमाम चौक चौराहों पर खड़े पुलिसकर्मी सघन वाहन चेकिंग करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो कहीं न कहीं जांच के नाम पर पुलिसकर्मियों की दबंगई दिखा रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है एक युवक को कुछ पुलिसकर्मी वाहन चेकिंग के नाम पर अपने लाठियों से पीटते नजर आ रहे हैं. बीच सड़क पर हुई इस पिटाई के कारण पुलिस की लाठी से पीट रहे बाइक सवार युवक का सिर फट गया है.

पुलिसकर्मियों ने की पिटाई
वहीं, जब इस मामले में नगर थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने घटना को नकार दिया और अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि युवक मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों के साथ बदमाशी कर रहा था. इसलिए पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details