पटना:राजधानी पटना के मरीन ड्राइव पर आए दिन नए-नए करतूतें देखने को मिलती है. कभी मरीन ड्राइव पर बाइकर्स गैंग का उत्पात तो कभी हथियार लहराते वीडियो बनाना है, तो कभी हथियार के साथ बर्थडे पार्टी बनाना. उसी कड़ी में 8 से 10 लड़के पटना के मरीन ड्राइव पर बर्थडे पार्टी मनाने पहुंचे. काफी उत्पात मचाने के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- Jamui Crime News: जमुई पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी योजना
हथियार के साथ जन्मदिन मनाने पहुंचा था युवक: स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने लड़कों को गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद किया गया है. पुलिस के लाख दावे के बावजूद मरीन ड्राइव पर असामाजिक तत्वों का उत्पात लगातार जारी है. सोमवार की देर रात एक बार फिर से मरीन ड्राइव पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आठ से दस युवकों का ग्रुप हथियार के साथ बर्थडे पार्टी मनाने पहुंचा.