बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अपराध की योजना बना रहे साला-बहनोई को पुलिस ने दबोचा, लोडेड देसी कट्टा और खोखा भी बरामद - पटना के बिक्रम में दो लोग गिरफ्तार

पटना की बिक्रम पुलिस ने एक साले बहनोई को अपराध की योजना (Crime In Patna) बनाते हुए धर दबोचा. जिनके पास हथियार भी बरामद हुए. दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर....

अपराध की योजना बना रहे साला-बहनोई को पुलिस ने दबेचा
अपराध की योजना बना रहे साला-बहनोई को पुलिस ने दबेचा

By

Published : Feb 17, 2022, 7:09 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 8:21 PM IST

पटनाः एक तरफ जहां प्रदेश में अपराधअपने चरम पर है, तो दूसरी ओर अपराध पर लगाम लगाने के लिए पटना पुलिस की टीम कार्रवाई में जुटी हुई है, जिसका असर भी दिख रहा है. पटना पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो लोगों (Police Arrested Two With Weapon In Patna) को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पूरी घटना पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र (Bikram Police Station) की है.

ये भी पढ़ें-Patna Crime News: राजधानी में बेखौफ अपराधियों ने पिस्टल के बल पर युवक से की लूटपाट

पटना की बिक्रम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहे हैं दो लोगों को लोडेड देसी कट्टा और खाली खोखा के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों लोगों की पहचान बिक्रम थाना क्षेत्र के गंगाचक गांव निवासी सत्यम कुमार और दूसरे की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव निवासी कुमले कुमार के रूप में हुई है. दोनों युवक आपस में रिश्तेदार हैं.

ये भी पढ़ें-सुपौल में मकई खेत में दफन नाबालिग बच्ची का शव बरामद, हत्या की आशंका

बिक्रम पुलिस को गुप्त सूचना मिली की थाना क्षेत्र के नहर रोड के गंगाचक मुसहरी के पास दो युवक संदिग्ध अवस्था में देखे गए हैं. सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस गश्ती मौके पर पहुंची और दोनों युवक को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ और जांच की. जांच के क्रम में सत्यम कुमार के कमर से लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया. साथ ही कुमले कुमार के पॉकेट से खाली खोखा 315 का बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें-भोजपुर हत्याकांड का पर्दाफाश, भैसूर के साथ मिलकर की पति की हत्या

जिसके बाद दोनों युवक को गिरफ्तार कर पुलिस थाना ले आई और मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जांच के क्रम में यह भी पता चला है कि किसी घटना को अंजाम देने के लिए यह दोनों गंगाचक मुसहरी के पास खड़े थे. गिरफ्तार दोनों युवक रिश्ते में जीजा साला लगता हैं. दस दिन पूर्व नौबतपुर के अमरपुरा निवासी कुमले कुमार का शादी गंगाचक गांव में सत्यम कुमार की बहन से हुई थी और शादी के बाद कुमले कुमार ससुराल आया हुआ था.

वहीं, इस संबंध बिक्रम थाना के एएसआई दिलीप कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में सत्यम कुमार नामक युवक के पास लोडेड देशी कट्टा एवं कुमले कुमार जो सत्यम कुमार का बहनोई लगता है, उसके पॉकेट से खाली खोखा 315 का बरामद हुआ है. फिलहाल मामला दर्ज कर दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे कार्रवाई की जा रही है. साथ ही दोनों युवकों का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 17, 2022, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details