पटना: राजधानी में दो अलग-अलग जगहों पर हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. बाइपास थाना क्षेत्र के कमलदह के एक तालाब से 19 वर्षीय छोटू उर्फ अंकुश की लाश मिली थी. पुलिस ने इस मामले को उजागर करते हुये दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है.
पैसे के लिए दोस्त ने की दोस्त की हत्या, 24 घंटे में पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार - patna murder news
पटना में पैसे की लेनदेन में दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि अंकुश की हत्या उसके दोस्त सोनू ने की. पूरा मामला सट्टा के पैसे लेन देन से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि सोनू अंकुश को पैसा लेने बुलाया था. जैसे ही अंकुश सोनू के पास पहुंचा तो उसकी हत्या कर दी गई और उसके शव को तालाब में फेंक दिया.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस हत्या से जुड़े उसके एक और दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि पैसे की लेन देन में गिरफ्तार अभियुक्त की भी भागीदारी है. फिलहाल पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है.