पटना: शिक्षक जैसे पद पर एक बार फिर धब्बा लगा है. धनरूआ थाना क्षेत्र में शिक्षक द्वारा कोचिंग में पढ़ रही नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. नाबालिग के परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई. वहीं, पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही नाबालिग पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए पीएमसीएच भेज दिया.
पटना: शिक्षक ने किया नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार - patna news
जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र से नाबालिग से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. नाबालिग छात्रा के परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया.
इस बाबात पीड़िता के पिता ने कहा कि नाबालिग छात्रा उक्त आरोपी शिक्षक के कोचिंग में पढ़ने जाया करती थी. कुछ दिन पहले धोखे से उसे गांव के खाली पड़े मार्केट में आरोपी शिक्षक ने बुलाकर दुष्कर्म किया. वहीं, वह दुबारा अपनी हैवानियत को अंजाम देने 8 जनवरी के रात को घर में घुसकर नाबालिग के साथ जबरदस्ती करने लगा. घर के सदस्यों को देर रात अनजानी अवाज सुनाई दी. परिवार वालों के जागने पर घर की छत से कूदकर फरार हो गया.
मामले पर क्या कहती है पुलिस
मामले में स्थानीय थाना अध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित परिवार ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दुष्कर्म पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.