रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार पटना:राजधानीपटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में 13 अप्रैल को एक मामला प्रकाश में आया था, जहां एडमिनिस्ट्रेशन जनरल ऑफ बिहार के पद पर तैनात अनिल कुमार सिन्हा से फोन पर एक लाख की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी मांगने वाले ने कहा था कि वो एसएसपी ऑफिस के रंगदारी सेल से बोल रहा हूं. जल्दी से पैसा भेजो नहीं तो तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई करूंगा. अनिल कुमार के द्वारा 50 हजार रुपये उसके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया और इसके बाद पटना के गांधी मैदान थाने में लिखित कंप्लेन दर्ज कराई गई थी.
ये भी पढ़ें- पटना में रंगदारी नहीं देने पर मजदूरों के साथ मारपीट, सड़क निर्माण का हो रहा था काम
रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार: पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एसएसपी ऑफिस के रंगदारी सेल के नाम पर एडमिनिस्ट्रेशन जनरल ऑफ बिहार से रंगदारी मांगा गया था और रंगदारी के एवज में अनिल कुमार सिन्हा के द्वारा 50 हजार रुपये उसे ऑनलाइन पेमेंट भी कर दी गई थी. हालांकि, इस मामले का उद्भेदन गांधी मैदान थाना और पटना सिटी के खाजेकलां थाना ने मिलकर कर दिया और उस आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. जिस मोबाइल से रंगदारी मांगी गई थी वह मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए उक्त आरोपी पहले भी रंगदारी मांगने के मामले में जेल जा चुका है.
"बिहार के एडमिनिस्ट्रेटिव जनरल ऑफ बिहार से 1 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. जिनके द्वारा पटना के गांधी मैदान थाना में लिखित शिकायत दर्ज किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह व्यक्ति आदतन अपराधी है और यह पहले भी इस मामले में पटना के दो-तीन थाने से जेल जा चुका है. यह अपराधी इसी तरह पैसा उगाही करने का काम किया करता था. आगे की जांच की जा रही है और इसके अकाउंट की भी जांच की जा रही है. इसके मोबाइल नंबर भी देखे जा रहे हैं. सभी बिंदुओं पर नजर बनाई जा रही है और आगे की जांच की जा रही है."- वैभव शर्मा, सिटी एसपी, पटना