बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बिहटा पुलिस ने शराब मामले में सालों से फरार चल रहे 5 तस्करों को किया गिरफ्तार - Case registered under illegal liquor act

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद भी शराब से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं. एक बार फिर पटना पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है, जहां कई वर्षों से फरार चल रहे 5 शराब कारोबारी सहित 3 अन्य शराब कारोबारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

patna
5 तस्करों को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 7, 2020, 9:48 AM IST

Updated : Dec 7, 2020, 10:33 AM IST

पटना:जिले के बिहटा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मौदही गांव में छापेमारी करते हुए 4 साल से फरार चल रहे शराब मामले में 2 कारोबारी सहित 3 अन्य कारोबारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान मौदही निवासी दिलीप कुमार, अखिलेश यादव, जोत कुमार और पथलौटिया निवासी सीकेश्वर राम, कोरहर निवासी ललन देव मांझी है. सभी से पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

कई सालों से चल रही देसी शराब की भट्टियां
वहीं बिहटा थानाक्षेत्र के मौदही गांव में पिछले कई सालों से देशी शराब की कई भट्टियां है जिसको लेकर लगातार पुलिस छापेमारी करती है और शराब भट्टियों को ध्वस्त भी करती है. लेकिन मौदही एक ऐसा गांव है, जहां खासकर शराब से जुड़े काफी मामले सामने आए हैं. इस गांव में शराब के मामले में काफी लोग जेल जाते है और जेल से आने के बाद दुबारा से शराब का कारोबार शुरू कर देते हैं.

अवैध शराब के खिलाफ अभियान
वहीं इस संबंध में बिहटा थानाअध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि शराब से जुड़े मामले में फरार चल रहे कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी में लगी हुई है. इसी कड़ी में थाना क्षेत्र के मौदही, पथलौटिया और कोरहर से शराब मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपी कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. बिहटा पुलिस अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है और शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार करने में लगी हुई है.

मनेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

पटना: मनेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बड़ा शराब कारोबारी गिरफ्तार

पटना:बिहार में शराबबंदी है. इसके बावजूद भी शराब से जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस को भी शराब से जुड़े मामले में सफलता हाथ लग रही है. एक बार फिर पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पटना जिले के मनेर पुलिस ने एक शराब कारोबारी को 600 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी
दरअसल मनेर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मनेर बाजार स्थित एक गोदाम में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लाया गया है. जिसको अलग-अलग क्षेत्रों में सप्लाई किया जाएगा. सूचना के आधार पर मनेर थाना अध्यक्ष मधुसूदन कुमार खुद अपने टीम का नेतृत्व करते हुए मनेर बाजार स्थित गोदाम में छापेमारी करने पहुंचे. जहां मौके से 600 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया.

मौके से अंग्रेजी शराब की 600 बोतल बरामद
गिरफ्तार किये गये युवक की पहचान मनेर निवासी डब्लू कुमार के रूप में हुई है. जो पूर्व में कई बार शराब से जुड़े मामले में जेल जा चुका है. वहीं जेल से छूटने के बाद फिर से शराब के धंधे में उतर गया. पूछताछ में डब्लू ने अपने नेटवर्क का भी खुलासा किया है. इसने मनेर और दूसरे जगह के कई शराब माफियाओं का नाम पुलिस को बताया है. मौके से अंग्रेजी शराब की 600 बोतल भी बरामद की गई. जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.

आबकारी विभाग की टीम ने शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार शराब माफिया डब्लू को दो दिन पहले आबकारी टीम ने पकड़ा था. दो वाहनों से आये टीम के लोगों ने मनेर बाजार से शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया था.लेकिन शराब बरामद ना होने के कारण दानापुर की ओर ले गये. लेकिन दो घण्टे बाद इसे छोड़ दिया. चर्चा है कि आबकारी टीम ने 'सेटिंग' कर इस शराब कारोबारी को छोड़ दिया है.

अवैध शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज
वहीं संबंध में मनेर थाना अध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि मनेर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मनेर बाजार स्थित एक गोदाम में शराब की बड़ी खेप को लाया गया है. जिसे सप्लाई किया जाएगा. सूचना के आधार पर हमलोग छापेमारी करने गोदाम पहुंचे. जहां से 600 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. साथ ही मौके से एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछताछ के बाद उसे बिहार अवैध शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

Last Updated : Dec 7, 2020, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details