बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लूट की शिकायत लिखवाने थाने आए युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या थी गुनाह - पटना क्राइम न्यूज

पटना के धनरुआ में लूट की शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, शिकायत लिखवाने के दौरान युवक के मुंह से शराब की बदबू (Police arrested Youth While filing Complaint) आ रही थी, इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी. जानें पूरा मामला...

Police Arrested Drunken youth In Patna
Police Arrested Drunken youth In Patna

By

Published : Jan 4, 2022, 10:49 PM IST

पटनाःलूट का शिकार बने युवक को थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाना उस वक्त महंगा पड़ गया जब पुलिस ने उल्टे उसे गिरफ्तार कर जेल भेज (Police Arrested Drunken youth In Patna) दिया. अब आप सोच रहे होंगे कि पुलिस ने कंप्लेन सुनने की बजाय उसे गिरफ्तार क्यों किया तो हम आपको पूरा मामला समझा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- गोपालगंज में तीन शराबी गिरफ्तार, सदर अस्पताल के शौचालय में कर रहे थे शराब पार्टी

दरअसल, यह पूरा मामला पटना के धनरुआ थाना क्षेत्र का है, जहां फुलपूरा गांव निवासी अशोक सिंह नाम का युवक जब बैंक से पैसा निकालकर घर जा रहे था, तभी घात लगाए अपराधियों ने रकम की लूट कर ली. इसके बाद अपराधी फरार हो गए.

लूटपाट होने के बाद अशोक सिंह नाम का युवक मंगलवार को धनरुआ थाना पहुंचा था. अशोक ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब वे बैंक से पैसा निकालकर घर जा रहे था, तभी कैली गांव के कारू पासवान ने पिस्तौल के दम पर उनके पास से आठ हजार रुपये छीनकर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें- शराबबंदी का सच सुनिए.. 100 रुपये में लिया दारू... दोस्त संग चलते-चलते चढ़ा लिया

अशोक जिस समय थाने में बैठकर शिकायत लिखवा रहा था, तभी उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी. इसके बाद पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर मशीन से तुरंत अशोक सिंह की जांच की, जिसमें उसके नशे कि हालात में होने की पुष्टि हुई. इसके बाद अशोक सिंह को मद्य निषेध कानून के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

पूरे मामले में धनरूआ थाना अध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने कहा कि फिलहाल शिकायत दर्ज कराने आया युवक नशे में था, इसलिए उसपर कार्रवाई करन पड़ी. मगर उसके साथ रुपये की लूट के मामले की जांच की जा रही है. यह भी संभावना है कि अशोक ने नशे में होने के कारण रुपये कहीं भूल गया हो या गिर पड़ा हो. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details