पटना:जिम ट्रेनर विक्रम सिंह (Gym Trainer Vikram singh) को गोली मारने के मामले में पुलिस ने डॉक्टर राजीव और उसकी पत्नी खुशबू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारी दोनों से पूछताछ कर रहे हैं. आरोप है कि डॉक्टर राजीव ने विक्रम पर अपराधियों से हमला कराया था. इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर (Contract Killer) को सुपारी दी गई थी. इस मामले में पकड़े गए शूटर से पुलिस ने पूछताछ की थी. शूटर से मिली जानकारी के बाद राजीव और खुशबू को गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें-पटना जिम ट्रेनर गोलीकांड: 3 लाख रुपये में हुआ था जान का सौदा, गिरफ्तारी के सवाल पर कन्नी काट रही पुलिस
बता दें कि 18 सितंबर की सुबह पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहा सिंह गली में अपराधियों ने विक्रम को 4 गोली मारी थी. इस मामले में पहले दिन से शक की सूई डॉक्टर और उसकी पत्नी पर टिकी थी. जिम ट्रेनर ने खुद वीडियो में कहा था कि उन दोनों ने ही गोली मरवायी है. सूत्रों के अनुसार जिम ट्रेनर की हत्या के लिए तीन लाख रुपये में सुपारी दी गई थी. शूटर बाहर से बुलाये गए थे.
गिरफ्तारी के बाद डॉक्टर राजीव को थाना लाया गया. जांच के दौरान पुलिस को मिले सुराग में सबसे अहम यह था कि जिम ट्रेनर और खुशबू के बीच 1100 कॉल हुए थे. आधी रात में भी बातें होती थीं. देर रात उन दोनों के बीच काफी देर तक बातें होती रहती थीं. डॉ. राजीव सिंह ने इस मामले में अपने और अपनी पत्नी खुशबू पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया था. उन्होंने कहा था कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं. लॉकडाउन के दौरान विक्रम से उनकी पत्नी ऑनलाइन क्लास ले रही थी. इस दौरान बातें हुईं होंगी.
डॉ. राजीव सिंह ने कहा था कि खुशबू ने विक्रम को कुछ पैसे उधार दिए थे. उसी पैसे की रिकवरी के लिए और ट्रेनिंग के लिए खुशबू ने विक्रम को कई बार कॉल किए होंगे. जब विक्रम पैसा नहीं लौटा रहा था उस दौरान खुशबू और विक्रम के बीच हॉट टॉक हो गई थी. खुशबू ने आवेश में आकर उसे जान से मारने की धमकी दी थी, पर वह कहीं ना कहीं गुस्से के कारण बोला हुआ वाक्य था. खुशबू इसी बकाया पैसे की मांग करने के लिए विक्रम के घर भी जाती थी.
पुलिस की गिरफ्त में डॉक्टर राजीव की पत्नी खुशबू. यह भी पढ़ें-VIDEO: घायल जिम ट्रेनर ने खोला राज- 'खुशबू सिंह ने कहा था मरवा दूंगी, उसी ने मुझपर चलवाई गोली'
नोट- किसी भी सहायता के लिए इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं- POLICE : 100, 18603456999