पटना: बिहार में अपराधी का तांडव बढ़ रहा है.पटना पुलिस का सिरदर्द बना कुख्यात बिल्ला साहनी को कदम कुआं थाना ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे भारी मात्रा शराब के साथ राजेंद्र नगर पुल के नीचे पकड़ा है. बिल्ला साहनी रंगदारी और शराब के धंधे में काफी दिनों से लिप्त है.
पहले भी जेल जा चुका हैकुख्यात बिल्लापटना के कदम कुआं इलाके में आतंक बन चुका कुख्यात बिल्ला के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. बिल्ला के ऊपर दर्जनों संगीन मामले पटना के कई थानों में दर्ज है. वहीं कई अपराधिक मामलों में पहले भी जेल जा चुका है.
शराब की सप्लाई
बिल्ला साहनी का मुख्य पेशा है रंगदारी वसूलना और अपने गुर्गों के द्वारा शराब की सप्लाई करवाना. पुलिस काफी दिनों से इसके तलाश में थी, आखिरकार पटना पुलिस को सफलता मिली राजेंद्र नगर पुल के नीचे भारी मात्रा में शराब के साथ बिल्ला को पकड़ा .
कई वारदातों में बिल्ला की मुख्य भूमिका रही है
कदम कुआं थाना प्रभारी निशिकांत मिर्ची ने बताया कदम कुआं इलाके में भी कई वारदातों में इसकी मुख्य भूमिका रही है. बिल्ला एक गिरोह बनाकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है. अपने उसी गिरोह के द्वारा इलाके में शराब की सप्लाई करवाता है.
आरोपों से किया इनकार
गिरफ्तारी के बाद बिल्ला साहनी ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया, उसने बताया है कि वह दूसरे व्यक्ति का शराब इलाके में भिजवा रहा था. इसी कारण पुलिस ने उसे पकड़ लिया.