पटना:अपराध की योजना बना रहे महाकाल गैंग के 5 गुर्गों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बिक्रम थाना क्षेत्र के ददोपुर गांव से इनकी गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 5 देसी कट्टा और 8 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधी बिहटा, बिक्रम और नौबतपुर इलाके के कारोबारियों से हमेशा रंगदारी मांगते थे.
पटना: अपराध की योजना बना रहे 5 कुख्यात गिरफ्तार, हथियार के साथ चोरी की बाइक भी बरामद - एसएसपी
पटना पुलिस ने महाकाल गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 5 देसी कट्टा, 8 राउंड जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.
महाकाल गैंग के 5 गुर्गे गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि एसआईटी की टीम ने पालीगंज डीएसपी के नेतृत्व में इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया है. गिरफ्तार महाकाल गैंग के ये अपराधी पालीगंज, नौबतपुर और बिहटा इलाके से व्यापारियों से लगातार रंगदारी की डिमांड करते थे और उन्हें धमकाया भी जाता था, कि अगर रंगदारी की रकम समय से नहीं पहुंची तो अंजाम बुरा होगा.
चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद
एसएसपी ने बताया इस गिरोह के गुर्गों की गिरफ्तारी होने से इलाके के व्यवसायियों में काफी खुशी है. गिरफ्तार अपराधियों के नाम मनीष मंडल, राहुल कुमार, शशी कुमार, रवि कुमार और मृणाल कुमार बताया जाता है. इनके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.