पटना: राजधानी के राजीव नगर स्थित पंचवटी रत्नालय ज्वेलर्स लूट कांड का उद्भेदन हो गया है. पुलिस ने कुख्यात सरगना रवि गुप्ता को उसके दो सहयोगियों और करोड़ों रुपए के आभूषण के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी.
वहीं, रामकृष्णा नगर के घाना कॉलोनी में शुक्रवार को एलआईसी एजेंट के घर में घुसकर 2 लाख 30 हजार रुपए लूट मामले में रामकृष्णा नगर प्रभारी भूपेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है.
जानकारी देते एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार सोने-चांदी के आभूषण और कैश बरामद किया गया
ज्वेलर्स लूट कांड मामले की जानकारी देते हुये एडीजी ने बताया कि रवि गुप्ता कुख्यात और पेशेवर डकैत है. पटना के कई कांड में उसका पहले भी नाम आ चुका है. वो पटना के ही आलमगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से सवा 3 किलो सोने के आभूषण, सवा किलो चांदी के आभूषण और 6 लाख 30000 रुपये कैश बरामद हुए हैं. साथ ही एक बाइक, 3 देसी पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.
आरोपियों पर पहले से कई मामले दर्ज हैं
पुलिस ने जानकारी दी कि आलमगंज थाना क्षेत्र के ही रहने वाले विकास कुमार माली की भी गिरफ्तारी हुई है, जिस पर 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. रवि गुप्ता पर पटना के कई थानों में 17 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. तीसरा गिरफ्तार अपराधी सिप्पू कुमार दीघा थाना क्षेत्र का निवासी है. एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि अभी भी छापेमारी जारी है और बहुत जल्द ज्वेलर्स से लूटे गये सभी सामानों की बरामदगी कर ली जायेगी.