पटना: जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. शहर में कुछ दिन पहले एक फाइनेंस कंपनी से साढ़े तेरह लाख की लूटकांड की घटना हुई थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से नकद सहित हथियार भी बरामद किए हैं.
मामला जिले के बहादुरपुर का है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां कुछ अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं. इस आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से सात हजार रुपए के साथ गाड़ियां, 5 महंगी घड़ी, 14 मोबाइल और एक पिस्टल बरामद किया. इसके साथ ही जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है.
महंगे सामान खरीदते थे अपराधी