पटना: कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट पर रखा हुआ है. ऐसे में अब डॉक्टर भी कोरोना से सहमे हुए हैं. पटना के प्रसिद्ध पीएमसीएच अस्पताल में इन दिनों मास्क और हैंड सैनिटाइजर की कमी की समस्या खड़ी हो गई है. डॉक्टर अब अस्पताल कैंपस में बिना मास्क के नहीं घूम रहे हैं और पीएमसीएच के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच मास्क की डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि अस्पताल के स्टॉक में मास्क कम पड़ने लगे हैं.
पीएमसीएच के डॉक्टर अस्पताल में मास्क की कमी होने की बात कह रहे हैं. वहीं, पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विमल कारक का कहना है कि मास्क या सैनिटाइजर को अनावश्यक रूप से भी लोग मांग रहे हैं. उन्होंने बताया कि हम साबुन से भी धोकर हाथों को साफ रख सकते हैं और जनरल मास्क का भी प्रयोग कर सकते हैं या फिर चेहरे को साफ रूमाल से ढक सकते हैं. उन्होंने बताया कि लोगों को 1 मीटर की दूरी मेंटेन करनी है, मास्क की उतनी अनिवार्यता नहीं है. जहां आइसोलेशन वार्ड बना है वहां मास्क जरूरी है. हर जगह मास्क पहनना जरूरी नहीं है.