बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रघुवंश सिंह के निधन पर बोले PM मोदी- राजनीति में पैदा हुई शून्यता, CM नीतीश ने भी जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह के जाने से राजनीति में शून्यता पैदा हुई है. वो गरीबी को समझते थे और उन्हें बिहार की चिंता थी.

PM Narendra Modi will inaugurate LPG bottling plant In bihar
PM Narendra Modi will inaugurate LPG bottling plant In bihar

By

Published : Sep 13, 2020, 10:50 AM IST

Updated : Sep 13, 2020, 2:52 PM IST

पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को चुनावी साल में एक बार फिर से तोहफा दिया. पीएम ने पारादीप मुजफ्फरपुर एलपीजी पाइपलाइन के दुर्गापुर बांका सेक्शन के बांका स्थित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट और चंपारण स्थित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर दुख भी जताया.

update 2.45pm
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. राज्यपाल फागू चौहान ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्वर्गीय रघुवंश बाबू समाज के गरीब कमजोर और अभिवंचित वर्ग के लोगों के सामाजिक,आर्थिक विकास हेतु सदैव तत्पर रहते थे. वे एक लोकप्रिय राजनेता, प्रख्यात शिक्षाविद, कुशल प्रशासक तथा प्रखर समाजवादी विचारक थे. उनके निधन से भारतीय राजनीति और विशेषकर बिहार को अपूरणीय क्षति हुई है. राज्यपाल ने दिवंगत नेता की आत्मा को चिर शांति तथा उनके शोक संतप्त परिजनों, प्रशंसकों को धैर्य धारण की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की

पीएम मोदी ने व्यक्त किया शोक

  • रघुवंश सिंह के निधन पर बोले PM मोदी
  • राजनीति में पैदा हुई शून्यता
  • गरीबी को समझते थे
  • बिहार की चिंता थी
  • आखिरी चिट्ठी को पूर्ण करने का आग्रह
  • CM नीतीश ने भी जताया शोक
  • पीएम दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कर रहे हैं लोकार्पण
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी एक अन्ने मार्ग स्थित अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े
  • मुजफ्फरपुर एलपीजी पाइप लाइन के दुर्गापुर बांका सेक्शन के बांका स्थित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट और चंपारण स्थित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का कर रहे हैं उद्घाटन
  • उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और बिहार के राज्यपाल फागू चौहान भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े

बता दें कि 10 सितंबर को पीएम मोदी ने राज्य में 294 करोड़ रुपये की योजना का शिलान्यास और उद्घाटन किया था. वहीं, आने वाले दिनों में 15 हजार करोड़ से अधिक की योजना का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं.

बांका और चंपारण में नए बॉटलिंग प्लांट की स्थापना
प्रधानमंत्री पैकेज के तहत पारादीप मुजफ्फरपुर पाइप लाइन के 193 किलोमीटर दुर्गापुर बांका सेक्शन का निर्माण किया गया है. गैस को घर-घर पहुंचाने के लिए बांका और चंपारण में नए बॉटलिंग प्लांट लगाए गए हैं और पुराने बॉटलिंग प्लांट की भी क्षमता भी बढ़ाई गई है. प्रधानमंत्री बांका एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन कर रहे हैं, इससे बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिलों तक एलपीजी पहुंचाने में सुविधा होगी. वहीं, चंपारण एलपीजी बॉटलिंग प्लांट से बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सिवान, गोपालगंज और सीतामढ़ी जिलों तक एलपीजी पहुंचने में सुविधा होगी.

एलपीजी की परेशानियों से मिलेगा छुटकारा
दुर्गापुर और बरौनी में पंपिंग सुविधा और बांका, पटना और मुजफ्फरपुर स्थित एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र पर डिलीवरी सुविधा सहित पाइपलाइन तीनों राज्यों पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार से गुजरती है. इससे बिहार के लोगों को एलपीजी की परेशानियों से छुटकारा मिलेगा.

Last Updated : Sep 13, 2020, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details