पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को चुनावी साल में एक बार फिर से तोहफा दिया. पीएम ने पारादीप मुजफ्फरपुर एलपीजी पाइपलाइन के दुर्गापुर बांका सेक्शन के बांका स्थित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट और चंपारण स्थित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर दुख भी जताया.
update 2.45pm
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. राज्यपाल फागू चौहान ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्वर्गीय रघुवंश बाबू समाज के गरीब कमजोर और अभिवंचित वर्ग के लोगों के सामाजिक,आर्थिक विकास हेतु सदैव तत्पर रहते थे. वे एक लोकप्रिय राजनेता, प्रख्यात शिक्षाविद, कुशल प्रशासक तथा प्रखर समाजवादी विचारक थे. उनके निधन से भारतीय राजनीति और विशेषकर बिहार को अपूरणीय क्षति हुई है. राज्यपाल ने दिवंगत नेता की आत्मा को चिर शांति तथा उनके शोक संतप्त परिजनों, प्रशंसकों को धैर्य धारण की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की
पीएम मोदी ने व्यक्त किया शोक
- रघुवंश सिंह के निधन पर बोले PM मोदी
- राजनीति में पैदा हुई शून्यता
- गरीबी को समझते थे
- बिहार की चिंता थी
- आखिरी चिट्ठी को पूर्ण करने का आग्रह
- CM नीतीश ने भी जताया शोक
- पीएम दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कर रहे हैं लोकार्पण
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी एक अन्ने मार्ग स्थित अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े
- मुजफ्फरपुर एलपीजी पाइप लाइन के दुर्गापुर बांका सेक्शन के बांका स्थित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट और चंपारण स्थित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का कर रहे हैं उद्घाटन
- उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और बिहार के राज्यपाल फागू चौहान भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े