पटनाः PM नरेंद्र मोदी (PM Naredra Modi) ने RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) का हाल चाल जाना. उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से फोन पर बात की. पीएम ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) से किडनी ट्रांसप्लांट के ऑपरेशन के बारे में पूछा. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली. बता दें कि सोमवार को सिंगापुर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया है. ऑपरेशन कराने के बाद लालू प्रसाद यादव होश में आ गए हैं.
यह भी पढ़ेंः'बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी.. आप उदाहरण होंगी आने वाली पीढ़ियों के लिए', गिरिराज ने की तारीफ
वीडियो जारी कर आभार जतायाः बता दें कि लालू यादव की किडनी का ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक हो गया है. सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में बेटी रोहिणी आचार्य ने उनको अपनी एक किडनी डोनेट की. सोमवार को सफल पूर्वक ऑपरेशन होने के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. जिसके बाद उनको होश आ गया है. होश आने के बाद वे वीडियो जारी कर अपने समर्थकों का आभार व्यक्त किया है.
सिंगापुर में तेजस्वी यादव से मिलकर लालू यादव का हाल जानते भारतीय राजदूत पी. कुमारन. भारतीय राजदूत भी पहुंचेः सिंगापुर में भारतीय राजदूत ने माउंट एलिजाबेथ अस्पताल जाकर लालू यावद का हाल चाल जाना. भारतीय राजदूत पी. कुमारन ने तेजस्वी यादव से अस्पताल में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बुके देकर लालू यादव का हाल चाल जाना. साथ ही स्वस्थ जीवन की कामना की. बता दें कि लालू यादव का ऑपरेशन सफल होने के बाद प्रसंशक उनका हाल जान रहे.
लालू यादव के स्वास्थ्य में सुधार:किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव के स्वास्थ्य में लगातार सुधार (Lalu Yadav Health Update:) देखने को मिल रहा है. बीते सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन हुआ था. उसके बाद उन्हें ऑपरेशन थिएटर से ICU मे शिफ्ट किया गया. कल ही लालू यादव को होश आ गया था उन्होंने इशारे से सबका धन्यवाद भी किया था. फिलहाल वे सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल के चिकित्सकों के निगरानी में है.
देश भर में चला पूजा-अर्चना का दौर:मंगलवार को ऑपरेशन के बाद पहली बार उन्होंने बोलकर सबका धन्यवाद दिया और कहा कि वो स्वस्थ है. लालू प्रसाद के इस वीडियो के उनकी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. लालू यादव के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ना सिर्फ बिहार, बल्कि देश भर से उनके समर्थक दुआ कर रहे हैं. पूजा-पाठ से लेकर हवन पूजन का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही उनकी बेटी रोहणी आचार्य की भी देश भर में तारीफ हो रही है.