पटनाःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिवस के 1 दिन पूर्व राजधानी पटना के कारगिल चौक(Kargil Chowk) पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 71 पाउंड का केक काटकर प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को धूमधाम के साथ मनाया. वहीं कई जगहों पर 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारी चल रही है.
ये भी पढ़ेंःपटना नगर निगम के डिप्टी मेयर का चुनाव आज, किसी गुट ने नहीं खोला है अपना 'पत्ता'
दरअसल विश्वकर्मा पूजा के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस है और उनके जन्मदिवस को देखते हुए कई सामाजिक कार्यक्रम होने हैं. पीएम के जन्मदिवस का उत्साह बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी देखने को मिल रहा है और इसी कड़ी में पटना के कारगिल चौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बर्थडे से 1 दिन पहले ही इसे सेलिब्रेट करने का मन बनाया.
पीएम के बर्थडे को लेकर 71 पाउंड का केक बनाकर बीजेपी कार्यकर्ता पटना के कारगिल चौक पर पहुंचे. जहां केक काटकर जश्न मनाया गया. इस दौरान कारगिल चौक पर बीजेपी कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए.
ये भी पढ़ें:हम नहीं किसी से कम! डॉ. ममता बनी मिसेज ब्यूटी मॉम्स ऑफ बिहार सीजन-2 की विजेता
इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ता अनिल सहनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म विश्वकर्मा पूजा के दिन देश के विश्वकर्मा के रूप में हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का जितना विकास हुआ है इसका डंका दूसरे देशों में भी बज रहा है. आज देश को सबसे बेहतर प्रधानमंत्री मिला है. पिछले 7 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास के लिए एड़ी चोटी एक कर दी है.
बता दें कि पीएम मोदी का बर्थडे हर साल पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. 17 सितंबर 1950 को पीएम मोदी का जन्म एक बेहद ही साधारण परिवार में हुआ था. बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा इस दिन कई समाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और जगह-जगह केक काट कर उन्हें बधाई दी जाती है.