बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में PM मोदी की हुंकार, 'लालटेन काल का अंधेरा अब छंट चुका, बिहार की आकांक्षा LED बल्ब की' - बिहार महासमर 2020

पीएम मोदी ने कहा कि अटल जी कभी कहते थे कि बिहार में बिजली की परिभाषा ये है, कि वो आती कम है और जाती ज्यादा है. उन्होंने कहा कि लालटेन काल का अंधेरा अब छंट चुका है.

pm modi
pm modi

By

Published : Oct 28, 2020, 2:42 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 4:29 PM IST

पटना: पटना में रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते डेढ दशक में बिहार ने नीतीश जी की अगुवाई में कुशासन से सुशासन की तरफ कदम मजबूती से बढ़ाए हैं. एनडीए सरकार के प्रयासों के कारण बिहार ने, असुविधा से सुविधा की ओर, अंधेरे से उजाले की ओर, अविश्वास से विश्वास की ओर, अपहरण उद्योग से अवसरों की ओर का एक लंबा सफर तय किया है.

पीएम मोदी ने कहा कि अटल जी कभी कहते थे कि बिहार में बिजली की परिभाषा ये है, कि वो आती कम है और जाती ज्यादा है. उन्होंने कहा कि लालटेन काल का अंधेरा अब छंट चुका है. बिहार की आकांक्षा अब लगातार बिजली और एलईडी बल्ब की है. पहले अस्पताल में एक डॉक्टर का मिलना दुर्लभ था. अब जगह-जगह मेडिकल कॉलेज और एम्स जैसी सुविधाओं की आकांक्षा है.

पीएम मोदी का संबोधन

अब तक का अपडेट

  • पटना में रैली को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी
  • रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशान
  • समाज के हर क्षेत्र का होगा विकास
  • कोरोना काल में भी सभी का किया गया विकास
  • कोरोना काल में गरीब लोगों के खाते में पैसे पहुंचाए गए
  • किसान सम्मान निधी को टैक्नलॉजी से जोड़ा गया , इससे पलक झपकते ही पैसे पहुंचाए गए
  • जनधन, आधार, मोबाइल से जोड़ना नहीं होता तो कई लोगों के पैसे हड़प लिए जाते
  • अपका प्यार मेरे सर आंखों पर
  • जंगलराज में आईटी हब बनाने का सपना देखा जा सकता है
  • जंगलराज के युवराज आईटी क्षेत्र को आगे ले जाने का सपना देख रहे हैं
  • जंगलराज में मजदूरों का हुआ पलायन
  • एनडीए सरकार के समय में टैक्नॉलॉजी का विस्तार हुआ है
  • 1000 गांवो तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाने का काम शुरू
Last Updated : Oct 28, 2020, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details