पटना/नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजधानी दिल्ली के कड़कड़डूमा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि दिल्ली के लोगों के मन में क्या है, ये बताने की जरूरत नहीं, ये आज साफ-साफ दिख रहा है.
'बिहार के लोग हर क्षेत्र में सर्वोत्तम'
पीएम मोदी ने कहा, 'दिल्ली हो या देश का कोई दूसरा कोना, बिहार के लोग हर क्षेत्र में सर्वोत्तम करते मिलेंगे. लेकिन उनसे भी ऐसी नफरत हो रही है. बिहार और पूर्वांचल के लोगों के लिए ऐसी दुर्भावना देखकर, दर्द होता है दिल में.'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, 'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश बाबू कल कह रहे थे कि पटना से आने वाली बसों को दिल्ली में आने की अनुमति देने से ही मना कर दिया गया है. बिहार के लोगों के लिए, पूर्वांचल के लोगों के लिए ये कैसा पूर्वाग्रह है, जो इस तरह के फैसले करवाता है?'
दिल्ली के दंगल में नीतीश कुमार
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को दिल्ली के बुराड़ी और संगम विहार में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया था. जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की, तो दूसरी तरफ केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा.
केजरीवाल ने दिल्ली में कुछ नहीं किया: नीतीश
रविवार को संगम विहार में जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि, कुछ लोग खुद अपनी तारीफ करते हैं, लेकिन कोई काम नहीं करते हैं. नीतीश ने कहा कि चीजें मुफ्त करने से क्या मिल जाता है?
'हमने केजरीवाल सरकार से अनुमति मांगी, नहीं मिली'
इसके बाद बुराड़ी में रैली को संबोधित करते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि दिल्ली में सड़कें ठीक नहीं है, पानी खराब है. फिर यहां केजरीवाल ने कौन सा काम किया है? रैली को संबोधित करते हुए बिहार सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे बिहार के बहुत लोग यहां हैं. हमने बस की सेवा शुरू की. हमने यहां की सरकार से अनुमति मांगी. अनुमति नहीं मिली, पटना से जो बस चलती है वो गाजियाबाद तक आती है, वहां से अन्य प्रकार से यहां तक आना पड़ता है.