पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 'सेवा ही संगठन' कार्यक्रम के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया . पीएम ने लॉकडाउन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से की गई सेवा सेवा कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने भोजपुरी में बिहार के बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने कहा कि 'अपने सब अभिनंदन के पात्र बानी जा' रऊवा लोगन ने सब के गलत साबित कर देली. अपने सब के सेवा भाव के चर्चा पूरे देश में हो रहल बा'.
यह कार्यक्रम बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई थी. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सुसील कुमार मोदी, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे,पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह सहित बीजेपी के कई वरीय नेता मौजूद रहे.
कार्यक्रम में उपस्थित बीजेपी नेता 'सेवा से तय करेंगे आगे की राह'
भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भोजपुरी भाषा में कहा कि राष्ट्र की सेवा हर भारतीयों का पहला धर्म हैं. बंदी के इस चुनौतीपूर्ण समय में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जनमानस की सेवा का अथक प्रयास किया है. पीएम ने कहा कि बिहार बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों की मदद कर देश के लिए सेवा भाव का एक पैमाना तय किया है.
'संगठन का मतलब सेवा'
पीएम ने कहा कि 'साथियों हमारे लिए हमारा संगठन चुनाव जीतने की मशीन नहीं है. हमारे लिए संगठन का मतलब सेवा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सात एस (seven 's') का मुलमंत्र भी दिया. उन्होंने कहा कि सात एस की शक्ति को लेकर ही हमको आगे बढ़ना है. ये सात एस हैं सेवाभाव, संयम, समन्वय, सद्भावना, संतुलन, सकारात्मकता और संवाद है.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते पीएम मोदी कार्यकर्ताओं की तारीफ
भाजपा की बिहार इकाई के राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए पीएम ने भोजपुरी में कहा कि अपने सब अभिनंदन के पात्र बानी जा' रऊवा लोगन ने सब के गलत साबित कर देली. अपने सब के सेवा भाव के चर्चा पूरे देश में हो रहल बा' उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को लगता था कि यहां पर अधिक गरीबी है. यहां पर कोरोना अधिक फैलेगा. लेकिन आपलोगों की सेवा भाव ने सभी को गलत साबित कर दिया.
संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बिहार भाजप ईकाई का रिपोर्ट किया पेश
पीएम के संबोधन से पहले प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पीएम मोदी के सामने बिहार लॉकडाउन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से किये गए कायों की रिपोर्ट पेश की. मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा कर्यकर्ताओं ने प्रवासी मजदूर, गरीब किसान, फुटपाथ पर रहनेवालों लोगों के लिए लगातार भोजन वितारण कार्यक्रम चलाया था.