पटना:राजधानी पटना के दारोगा राय पथ स्थित दारोगा राय भवन में खेल सम्मान समारोह (Sports honor ceremony in Patna) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम लक्ष्य इंजिटेक के द्वारा आयोजित किया गया था. जिसमें बिहार क्रिकेट से जुड़े तमाम खिलाड़ी, कोच और क्रिकेट प्रोमोटर को सम्मानित किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर माउंट कार्मेल हाई स्कूल की डायरेक्टर मीनू सिंह और विशिष्ट अतिथि के तौर पर पटना जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: खेत को बनाया ग्राउंड.. यूट्यूब को कोच... बिहार की बेटी श्वेता शाही का ऐसा रहा इंटरनेशनल सफर
पटना में खेल सम्मान समारोह:इस मौके पर लक्ष्य इंजिटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर सूर्यनारायण राजू ने कहा कि उन्होंने 20 वर्षों तक क्रिकेट खेला. उसके बाद वे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से भी जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी का अपने कार्यों के साथ-साथ सामाजिक दायित्व भी है, जिसे वह पूरा करते हैं. उसी का हिस्सा है यह खेल सम्मान समारोह. उन्होंने कहा कि इस साल से यह खेल सम्मान समारोह शुरू किया गया है और बिहार क्रिकेट के जो अंडर-19 के उभरते खिलाड़ी हैं महिला और पुरुष वर्ग से, बिहार क्रिकेट के वैसे खिलाड़ी जो लंबे समय तक बिहार के लिए खेले हैं लेकिन उनका कोई बड़ा नाम नहीं है. आज भी वह अपना जीवन क्रिकेट को ही दे रहे हैं. जो क्रिकेट में फिजियो का काम कर रहे हैं, उन सभी को यहां सम्मानित किया गया है ताकि वह अपने कार्य के प्रति और मोटिवेटेड हो और प्रदेश में खेल आगे बढ़े.