बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब प्लेटफॉर्म टिकट के नहीं देने होंगे 50 रुपये, जानें इसको लेकर क्या है नया आदेश

दानापुर डिवीजन के 13 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट का दाम घटा दिया गया है. पटना जंक्शन पर रविवार को यात्रियों से नये नियम से 10 रुपये प्लेटफॉर्म शुल्क के रूप में वसूले गये. पढ़ें पूरी खबर..

Platform ticket prices reduced at 13 stations of Danapur Division
Platform ticket prices reduced at 13 stations of Danapur Division

By

Published : Oct 18, 2021, 1:08 PM IST

पटना:कोरोना संकट के दौरान प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) के दामों में जो बढ़ोतरी की गई थी, उसे वापस ले लिया गया है. रेल मंडल की ओर से आदेश जारी होने के बाद नया आदेश शनिवार की रात से प्रभावी हो गया. पटना जंक्शन (Patna Junction) पर रविवार को यात्रियों के साथ आए परिजनों से नये नियम से 10 रुपये प्लेटफॉर्म शुल्क के रूप में वसूले गये.

यह भी पढ़ें -फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को मिली हरी झंडी, यहां देखें डिटेल

बात दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और भीड़ को रोकने के लिए रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में पांच गुना की बढ़ोत्तरी कर दी थी. दानापुर डिवीजन के 13 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट का किराया 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया था. ताकि लोग अनावश्यक रूप से प्लेटफॉर्म पर जमा न हों.

हालांकि, अब रेलवे प्रशासन से यात्रियों और उनके परिजनों को राहत मिली है. क्योंकि पटना जंक्‍शन सहित दानापुर रेल मंडल में महत्वपूर्ण स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट का दाम घटा दिया गया है. इन स्टेशनों पर पहले की तरह यात्रियों को प्लेटफॉर्म टिकट का शुल्क 10 रुपये ही देना होगा.

बात दें कि 19 मार्च 2020 की अर्धरात्रि से प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 5 गुना किया गया था. उनमें पटना जंक्‍शन, दानापुर,पाटलिपुत्र, राजेंद्रनगर, पटना साहिब, बख्तियारपुर, बाढ़, आरा, मोकामा, जहानाबाद, बिहारशरीफ, राजगीर और बिहटा स्टेशन शामिल थे. फिलहाल अब सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम पहले की तरह 10 रुपये कर दिए गए है.

यह भी पढ़ें -

कोरोना इफेक्ट: इन स्टेशनों पर अब 10 नहीं 50 रुपये में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट

प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में 5 गुना बढ़ोतरी से यात्री परेशान, दर कम करने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details