पटना: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) को सख्ती से लागू करवाने हेतु बिहार पुलिस और मद्य निषेध विभाग द्वारा तरह-तरह के अभियान और हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. पुलिस के सूचना तंत्र को मजबूत करने हेतु अब मद्य निषेध विभाग ने सभी थाना इलाकों में मुखिबिरी के नेटवर्क बनाने की (Spy Informer Network Against Liquor Smuggling ) योजना बनाई है.
इसे भी पढ़ें : शराबबंदी लागू होने के बाद महिलाओं के विरुद्ध अपराध में आई कमी, जानिए क्या कहता है आंकड़ा
मद्य निषेध विभाग ने इसके लिए शुरुआती दौर में 50 थानों को 10-10 हजार रुपये की राशि दी है. इसके साथ तो शराब की बड़ी रिकवरी करने पर पुलिस कर्मियों को इनाम देने का भी योजना बनाई जा रही है. विभाग के सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार ये तरीका इसलिए अपनाया गया है ताकि धंधेबाज और शराब होम डिलीवरी करने वाले (liquor home delivery) की जानकारी थानों को मिल सके. साथ ही सभी थानेदारों को शराब की होम डिलीवरी के मामले में अधिक से अधिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.