बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एडीजी मुख्यालय बोले- 2023 में अपराध नियंत्रण और लॉ एंड ऑडर पर लगाम लगाना बड़ी चुनौती - PHQ Appeal People For Cooperation

बिहार में पुलिसिंग सदा से चुनौती रहा है. इस बार कड़क माने जाने वाले आईपीएस अधिकारी आर एस भट्टी डीजीपी (Bihar DGP RS Bhatti) बनाये गये हैं. नये डीजीपी के नेतृत्व में पुलिस महकमा की ओर से पुलिसिंग के तरीके, तकनीक में बदलाव कर अपराध पर बेहतर नियंत्रण की दिशा में काम हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार में अपराध
बिहार में अपराध

By

Published : Jan 1, 2023, 5:59 PM IST

Updated : Jan 1, 2023, 7:17 PM IST

बिहार में अपराध

पटनाः नये साल के अवसर पर बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से एडीजी, बिहर पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार (ADG Headquarters Jitendra Singh Gangwar) ने नए साल के अवसर पर बिहार वासियों को बधाई दी. इस दौरान एडीजी ने लोगों से राज्य में अपराध नियंत्रण में सहयोग की अपील (PHQ Appeal People For Cooperation ) की. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध नियंत्रण में सबों का सहयोग जरूरी है. अपराध की घटनाओं और अपराधियों के बारे में पुलिस को निर्भिक होकर समय से सूचना दें. इससे अपराध पर काबू पाने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें-छपरा जहरीली शराबकांड : तीन मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

"बिहार में लॉ एंड ऑर्डर और विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु आम नागरिक पुलिस का सहयोग करें. साल 2023 में सबसे बड़ी चुनौती लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखना. बिहार पुलिस मुख्यालय का लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखना मुख्य कर्तव्य है, जिसका पालन बखूबी किया जाएगा"-जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, मुख्यालय

लॉ एंड ऑर्डर के लिए जनता का सहयोग जरूरीः ईटीवी भारत के माध्यम से सभी आम नागरिकों को नए साल की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हुए बिहार में लॉ एंड ऑर्डर और विधि व्यवस्था (Law In Order In Bihar) बनाए रखने हेतु पुलिस का सहयोग करें. लॉ एंड आर्डर बनाये रखने में जनता का सहयोग जरूरी है.

सोशल मीडिया पर जनता से सीधे लिया जायेगा फीडबैकःजितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि आम नागरिकों से साल 2023 में बिहार पुलिस सहयोग अपेक्षित करती है कि अपराधियों की गिरफ्तारी, विधि व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था संचालन में बिहार पुलिस का सहयोग प्रदान करें. उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस लगातार आम नागरिकों को सोशल मीडिया के माध्यम से भी जोड़ रही है और नये साल में सबसे ज्यादा बल सोशल मीडिया (Bihar Police On Social Media) पर दिया जाएगा, ताकि आम जनता अपनी समस्या टि्वटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल साइट्स के माध्यम से पुलिस तक अपनी समस्या बता सकें और पुलिस से उनकी समस्याओं को दूर कर सकें.


बिहार पुलिस को बनाया जायेगा आधुनिकः बिहार पुलिस मुख्यालय के अनुसार साल 2022 में एक और जहां बिहार पुलिस कर्मियों की बहाली तो वही डायल 112 को पूर्ण रूप से चालू करना बिहार पुलिस का अहम मकसद होगा. वहीं बिहार में बढ़ते क्राइम को कंट्रोल करने के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के मॉर्डनाइजेशन पर विशेष जोर दिया जाएगा. नई नीति के तहत क्राइम कंट्रोल को लेकर बिहार पुलिस इस बार अपनी नई रणनीति पर काम करेगी.

Last Updated : Jan 1, 2023, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details