बिहार

bihar

ETV Bharat / state

असफल रहा RJD का बिहार बंद, जनता विपक्ष के बहकावे में नहीं आने वाली: PHED मंत्री - बिहार बंद पर रामप्रीत पासवान

पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि विपक्ष बात-बात पर बंद बुला लेता है. लेकिन यह सफल नहीं हो पाता है. विपक्ष बंद बुलाकर आम जनता को परेशान करता है.

पटना
पटना

By

Published : Mar 26, 2021, 8:39 PM IST

पटनाः पीएचडी मंत्री रामप्रीत पासवान ने आरजेडी की ओर से बुलाया गया बिहार बंद को असफ बताया. उन्होंने कहा कि विपक्ष बात-बात पर बंद बुला लेता है. लेकिन यह सफल नहीं हो पाता है. जनता इनके चाल-चरित्र को समझ रही है, वह किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है. विपक्ष बंद बुलाकर आम जनता को परेशान कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः बिहार बंद का दिखा व्यापक असर, देखें किस जिले में क्या रहा हाल

'विपक्ष बात-बात पर बंद बुला लेता है. लेकिन यह सफल नहीं हो पाता है. विपक्ष बंद बुलाकर आम जनता को परेशान करता है.' - रामप्रीत पासवान, पीएचईडी मंत्री

देखें वीडियो

बता दें कि बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुए हंगामे, विधायकों की पिटाई, बेरोजगारी, महंगाई, किसान कानून के विरुद्ध में महागठबंधन ने बिहार बंद का आह्वान किया था.

  • पटना बाईपास के जगनपुरा रोड पर अगजनी कर विरोध प्रदर्शन.
  • बाईपास को जाम कर प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया है.
  • बाईपास रोड जाम होने के कारण सैकड़ों गाड़ियां और स्कूली वाहन फंसे रहे.
  • डाक बंगला चौराहा पर जाप समर्थकों ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया. इससे जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी.
  • पटना में राजद कार्यालय के बाहर आगजनी कर रोड जाम किया गया.
  • पटना के डाकबंगला चौराहे से कई जाप नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
  • प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाले को भी नहीं छोड़ा. पटना में राजद कार्यालय के सामने बाइक से जा रहे पुलिसकर्मी को पीछे हटाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details