बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patliputra University: पीएचडी में नामांकन के लिए 20 जून को जारी होगा इंटरव्यू का शेड्यूल - पटना का ताजा समाचार

14 मई को पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के पीएचडी एडमिशन टेस्ट का परिणाम घोषित किया गया था. अब सफल अभ्यर्थियों के लिए 20 जून तक वेबसाइट पर इंटरव्यू का शेड्यूल जारी करने की विश्वविद्यालय प्रबंधन तैयारी कर रहा है.

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय

By

Published : Jun 12, 2021, 11:59 AM IST

पटना : साल 2018 में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय(Patliputra University) की स्थापना के बाद से ही पीएचडी में एडमिशन (Phd Admission) की प्रक्रिया लंबित पड़ी हुई है. ऐसे में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पहली बार पीएचडी स्तर पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक 20 जून तक यूनिवर्सिटीकी वेबसाइट पर इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : बिहार में विश्वविद्यालयों के अधिकारियों की नियुक्ति अधिनियम में संशोधन, सरकार ने जारी किया गजट

वेबसाइट पर जारी होगा इंटरव्यू शेड्यूल
यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी डॉ. बीके मंगलम ने बताया कि 20 जून तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पीएचडी में एडमिशन के लिए इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने 18 मुख्य विषयों के साथ एलायड विषयों के पीएचडी में नामांकन की व्यवस्था की है. सफल अभ्यर्थी अभी अपने सिनोप्सिस की तैयारी कर लें. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि शेड्यूल जारी करने से पहले सरकार की गाइडलाइंस का भी इंतजार रहेगा.

15 जून तक सभी एकेडमी गतिविधियां स्थगित
यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी डॉ. बीके मंगलम ने ने बताया कि अभी के समय 15 जून तक सभी एकेडमी गतिविधियां स्थगित हैं. इसीलिए उसके बाद ही राज्य सरकार की गाइडलाइंस के अनुरूप फैसला लिया जाएगा. बताते चलें कि पीएचडी ऐडमिशन टेस्ट में विश्वविद्यालय प्रशासन ने नेट, वेट, स्लेट, डीबीटी, आईसीएमआर, डीएसटी, आईसीएआर, आदि से फैलोशिप जिन छात्रों ने प्राप्त की है उन्हें परीक्षा से मुक्त किया गया है हालांकि इंटरव्यू में उन्हें भी शामिल होना है.

ये भी पढ़ें : UGC के मानकों पर फिर पिछड़ा पटना विश्वविद्यालय, कई कॉलेजों की मान्यता पर मंडरा रहा खतरा

14 मई को जारी हुए थे प्रवेश परीक्षा के परिणाम
बताते चलें कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में 2019 के दिसंबर में पीएचडी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हुई. जनवरी 2020 में परीक्षा भी हुई लेकिन परीक्षा के प्रश्न पत्र में गड़बड़ी के बाद उसे रद्द कर दिया गया. फिर अप्रैल 2020 में परीक्षा निर्धारित हुई लेकिन कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण लॉकडाउन लागू हुआ जिसके कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई. फिर इस साल 9 अप्रैल 2021 को परीक्षा आयोजित की गई. 14 मई को पीएचडी एडमिशन टेस्ट का परिणाम घोषित किया गया. अब सफल अभ्यर्थियों के लिए 20 जून तक वेबसाइट पर इंटरव्यू का शेड्यूल प्रकाशित करने को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन तैयारी कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details